ऑफलाइन होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा

University exam will be offline
ऑफलाइन होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा
नागपुर ऑफलाइन होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की परीक्षा ऑफलाइन प्रणाली से होगी। शुक्रवार को विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि विद्यार्थी जिस कॉलेज में अध्ययनरत हैं, उसी के होम सेंटर में वे परीक्षा देंगे। प्रश्नपत्र का स्वरूप बहुपर्यायी रहेगा। गौरतलब है कि परीक्षा मंडल की बैठक में ऑनलाइन परीक्षा लेने के संबंध में निर्णय लिया गया था। उसके अनुसार विद्यापीठ ने तैयारी भी की थी, लेकिन कुलगुरु की बैठक में ऑफलाइन परीक्षा का निर्णय लिया गया। परीक्षा जल्द आयोजित करने की योजना थी, लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी विद्यापीठ कोई निर्णय नहीं ले पाया था। दो दिन पहले विद्यापीठ के कुलगुरु डाॅ. सुभाष चौधरी ने बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि 8 जून से स्नातक पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की परीक्षा व 15 जून से सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम  की अंतिम वर्ष की परीक्षा एवं 22 जून से सभी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं ली जाएं, लेकिन परीक्षा प्रणाली को लेकर निर्णय नहीं हो पाया था, लिहाजा शुक्रवार को सुबह विद्वत परिषद की बैठक ली गई। उसमें परीक्षा ऑफलाइन प्रणाली से लेने का निर्णय लिया गया। इसके सिवाय परीक्षा में बहुपर्यायी प्रश्नों का प्रश्नपत्र विद्यापीठ की ओर से दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने कॉलेज के होम सेंटर में ही परीक्षा देंगे। 

3 सत्र में होगी परीक्षा 

विद्यापीठ की ओर से ली जानेवाली ग्रीष्मकालीन परीक्षा एक िदन में तीन सत्र में होगी। इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा तीन सत्र में ली जाती थी। अंितम वर्ष के अलावा अन्य परीक्षाएं समय पर हों, इसलिए विद्यापीठ ने यह निर्णय लिया है।
50 प्रश्न पूछे जाएंगे
{बहुपर्यायी प्रश्न एमसीक्यू
{50 प्रश्न में से 40 प्रश्न हल करना आवश्यक
{समय 90 मिनट
{परीक्षा केंद्र, कॉलेज होम सेंटर
यह रहेगी तारीख
{8 जून स्नातक पाठ्यक्रम अंितम वर्ष
{15 जून स्नातकोतर पाठ्यक्रम अंितम वर्ष
{22 जून सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं
 

Created On :   21 May 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story