परीक्षा मूल्यांकन में देरी होने के कारण विवि ने 100 से अधिक शिक्षकों को जारी किया नोटिस

University issued notices to 100 teachers for delay in valuation
परीक्षा मूल्यांकन में देरी होने के कारण विवि ने 100 से अधिक शिक्षकों को जारी किया नोटिस
परीक्षा मूल्यांकन में देरी होने के कारण विवि ने 100 से अधिक शिक्षकों को जारी किया नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा मूल्यांकन में हो रही देरी के विषय को गंभीरता से लिया है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने  परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में अनुपस्थित रहने वाले 100 से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। नागपुर यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र विवि अधिनियम सेक्शन 48/4 के तहत यह कार्रवाई की है। जल्द ही इन शिक्षकों को यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे के सामने पेश होकर सफाई देनी पड़ेगी। इन शिक्षकों को एमएससी और बीएससी पाठ्यक्रमों की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का जिम्मा सौंपा गया था। यही कारण है कि इन दोनों पाठ्यक्रमों के परिणाम आने में देरी हो रही है। जिससे आगामी सेमेस्टर के लिए स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होने की बात कही जा रही है।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
परीक्षा नियंत्रक डॉ.नीरज खटी के अनुसार, विवि ने पहले ही कॉलेजों को सूचना देकर उनके शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए बुलाया था। मगर इसके बावजूद शिक्षक मुल्यांकन के लिए उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में अब उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर शिक्षक के पास अनुपस्थिति का कोई ठोस कारण नहीं होगा, तो विवि कड़ी कार्रवाई करेगा। बता दें कि गत वर्ष भी कापी जांचने में देरी होने से मु्द्दा काफी गरमाया हुआ था।

यह है मामला
दरअसल, बीते करीब तीन वर्षों से विवि ने परीक्षा प्रणाली में सुधार लाने के भरसक प्रयास किए हैं। इसमें पहली प्राथमिकता निश्चित समयावधि में परीक्षा परिणाम जारी करने की है। मौजूदा वक्त में परीक्षा समाप्त होने के अमूमन 30 से 45 दिनों के भीतर परिणाम जारी हो रहे हैं, लेकिन बीएससी, एमएससी जैसे बड़ी विद्यार्थी संख्या वाले पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी न होने से विवि की परेशानी बढ़ गई है।

इस वर्ष विवि ने अपने विभाग और सम्बद्ध महाविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में सेंट्रलाइज पद्धति से प्रवेश देने का निर्णय लिया है। ऐसे में अगर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टरों के नतीजे वक्त पर न अाने से प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल भी गड़बड़ाने की आशंका है।
 

Created On :   25 Jun 2018 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story