- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के एक दिन...
यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के एक दिन पहले दिया टाइम टेबल, स्टूडेंट्स की बढ़ी परेशानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अक्सर विवादों में रहने वाले यूनिवर्सिटी की एग्जाम को लेकर खामियां और सामने आई। यूनिवर्सिटी की एग्जाम्स में एक ही दिन और एक ही समय पर दो पेपर आयोजित करने का मामला दैनिक भास्कर द्वारा सामने लाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है। विश्वविद्यालय ने रविवार को परीक्षा का नया टाइमटेबल अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया, लेकिन परीक्षा सोमवार को ही थी, ऐसे में एक दिन पूर्व विद्यार्थियों को सूचित किया जाना यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी का प्रमाण है।
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर 19 मार्च को ही हस्ताक्षर हो गए थे। यदि 19 मार्च को ही यह वेबसाइट पर अपलोड किया जाता तो विद्यार्थियों को समय रहते परीक्षा के टाइमटेबल में बदलाव की जानकारी मिल जाती, लेकिन 19 मार्च के पांच दिन बाद 24 मार्च को विवि ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया है।
अपनी भूल समझ आने पर बदला समय
विश्वविद्यालय ने 25 मार्च को बीबीए फाइनल इयर का ऑफिस मैनेजमेंट का पेपर भी 25 मार्च को रखा था। यह पेपर दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक चलेगा। ठीक इसी दिन और इसी समय पर विवि ने बीबीए तीसरे सेमेस्टर (सीबीएस) का बेसिक स्टेटिस्टिकल टेक्निक्स विषय का भी पेपर रखा गया था। यह बैकलॉग का पेपर था, जो फाइनल इयर के विद्यार्थियों को ही देना है। ऐसे में स्थिति यह बन गई कि थी बैक वाले विद्यार्थियों को एक ही समय पर दोनों पेपर देने हैं। भूल समझ आने के बाद विवि ने टाइमटेबल में बदलाव किया।, लेकिन नोटिफिकेशन अपलोड करने में हुई देर के कारण परीक्षा से एक दिन पूर्व विद्यार्थियों को नया टाइमटेबल दिया गया।
ऐसा है नया टाइमटेबल
परीक्षा- विषय पुराना टाइमटेबल नया टाइमटेबल
बीबीए फाइनल न्यू- ऑफिस मैनेजमेंट 25 मार्च 4 अप्रैल
{बैचलर ऑफ कॉस्टमेटिक टेक्नोलॉजी
द्वितीय वर्ष- कॉस्टमेटिक टेक्नोलॉजी (1) 5 अप्रैल 24 अप्रैल
बैचलर ऑफ कॉस्टमेटिक टेक्नोलॉजी
द्वितीय वर्ष- इंट्रोडक्ट्री फार्मालॉजी एंड 18 अप्रैल 25 अप्रैल
टॉक्सिलॉजी-
एमबीए थर्ड सेमेस्टर सीबीसीएस-बि.मैनेजमेंट(1) 8 अप्रैल 15 अप्रैल
बीएफए अंतिम वर्ष- एड.आर्ट्स एंड आइडिया,
हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स 4 अप्रैल 16 अप्रैल
Created On :   25 March 2019 1:12 PM IST