- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी सीनेट,एकेडमिक काउंसिल...
यूनिवर्सिटी सीनेट,एकेडमिक काउंसिल और बोर्ड ऑफ स्टडीज चुनाव परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क,नागपुर | यूनिवर्सिटी के सीनेट, एकेडमिक काउंसिल और बोर्ड ऑफ स्टडीज के चुनाव परिणाम घोषित हुए। चुनाव में डॉ.बबनराव तायवाड़े के नेतृत्व वाले यंग टीचर्स एसोसिएशन और डॉ.वेदप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व वाले सेकुलर पैनल का दबदबा रहा। दोनों संगठनों ने प्राचार्य और मैनेजमेंट प्रतिनिधि की श्रेणी में आठ-आठ सीटें प्राप्त करने में सफलता हासिल की। वहीं पूर्व महापौर कल्पना पांडे के नेतृत्व वाले शिक्षण मंच को दो सीटें प्राप्त हुई। शिक्षण मंच तीसरे स्थान पर रहा। । सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी रही।
नए अधिनियम का पहला चुनाव
नए विश्वविद्यालय अधिनियम लागू होने के बाद नागपुर विश्वविद्यालय में पहली बार ही चुनाव हुए। इस बार सीनेट के लिए 9 प्राचार्यों, 5 मैनेजमेंट प्रतिनिधियों, दस कॉलेज टीचर्स और तीन यूनिवर्सिटी टीचर्स के लिए चुनाव हुए। एकेडमिक काउंसिल की पांच सीट और बोर्ड ऑफ स्टडीज के 52 बोर्ड के लिए 25 नवंबर को विश्वविद्यालय में चुनाव हुए थे। कुल 92.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके लिए यंग टीचर्स, सेकुलर पैनल, शिक्षण मंच और नागपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन मैदान में थे।
स्थिति इस प्रकार
प्राचार्य श्रेणी: यंग टीचर्स : खुला प्रवर्ग- डॉ.एन.आर.दीक्षित, डॉ. संजय धनवटे, ओबीसी - डॉ.विनोद गावंडे, अनुसूचित जाति -डॉ. पी.सी. पवार, महिला प्रवर्ग - डॉ. शरयू तायवाडे.
सेक्युलर पैनल : डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. विवेक नानोटी, अनुसूचित जनजाति - डॉ. चेतन मसराम.
विद्यापीठ शिक्षण मंच : डॉ. उर्मिला डबीर
मैनेजमेट प्रतिनिधि
यंग टीचर्स : डॉ. बबनराव तायवाड़े
सेक्युलर पैनल - दुष्यंत चतुर्वेदी, स्मिता वंजारी, किशोर उमाठे
विद्यापीठ शिक्षण मंच - डॉ.आर.जी.भोयर
यूनिवर्सिटी टीचर्स
यंग टीचर्स - डॉ. सुरेश झाडे, डॉ.ममता लांजेवार
सेक्युलर पैनल - डॉ. ओमप्रकाश चिमणकर
जीत और हार इस प्रकार रही
यंग टीचर्स की ओर से डॉ. शरयू तायवाडे ने प्राचार्य श्रेणी के महिला प्रवर्ग में जीत हासिल की। इसी संगठन से प्राचार्य श्रेणी के ओबीसी प्रवर्ग मेंे डॉ.विनोद गावंडे, डॉ.पी.सी.पवार, ओपन प्रवर्ग में डॉ.एन.आर.दीक्षित, डॉ.संजय धनवटे विजयी हुए। प्राचार्य श्रेणी में ही सेकुलर पैनल के एसटी प्रवर्ग से चेतन मसराम, ओपन से डॉ.मृत्युंजय सिंह और डॉ.विवेक नानोटी ने जीत हासिल की। प्राचार्य श्रेणी से शिक्षणमंच की ओर से एक मात्र डॉ.उर्मिला डबीर ने जीत हासिल की। इसके बाद मैनेजमेंट प्रतिनिधि श्रेणी में यंग टीचर्स के डॉ.बबनराव तायवाडे, सेकुलर पैनल के दुष्यंत चतुर्वेदी, स्मिता वंजारी और किशोर उमाठे विजयी रहे। इसी तरह शिक्षण मंच की ओर से डॉ.आर.जी.भोयर और जीत हासिल की। यूनिवर्सिटी टीचर्स श्रेणी में यंग टीचर्स की ओर से डॉ.सुरेश झाडे और डॉ.ममता लांजेवार ने जीत हासिल की तो सेकुलर पैनल से डॉ.आेमप्रकाश चिमणकर ने विजय प्राप्त की। चुनावों में सीनेट प्राचार्य श्रेणी में चंदनसिंह रोटेले, मैनेजमेंट प्रतिनिधि श्रेणी में सुधीर फुलझेले, एकेडमिक काउंसिल में आसावरी दुर्गे, वर्षा धुर्वे, वसंत राठोड़ निर्विरोध चुन कर आए हैं।
यूनिवर्सिटी के अंदर शांति, गेट के बाहर मनाया जश्न
डिजिटल डेस्क,नागपुर | मतगणना के दौरान यूनिवर्सिटी ने पहले ही प्रबंध कर रखे थे। विश्वविद्यालय ने पहले ही घोषणा की थी कि मतगणना केंद्र में केवल उम्मीदवार या उनके समर्थक को ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही इसके लिए उन्हें विशेष गेट पास बनवाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय की यह तरकीब काफी हद तक कारगार साबित हुई। उम्मीदवारों के साथ पहुंचे समर्थकों के हुजूम को बाहर ही रोक दिया गया। उन्हें परिसर में दाखिल होने वाले गेट के अंदर एंट्री ही नहीं दी गई। जिसे भी अंदर जाना जरूरी था, उसे गेट पास बनवाना पड़ा। विवि के इस कदम से परिसर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। जीत का जो भी जश्न हुआ, वह गेट के बाहर ही हुआ। शाम होते होते विजयी संगठन के समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी की। यूनिवर्सिटी परिसर मंे किसी भी बाहरी वाहन को एंट्री नहीं दी गई।
Created On :   28 Nov 2017 10:45 AM IST