फीस के लिए छात्रों को परेशान न करें कॉलेज, यूनिवर्सिटी ने दी कार्रवाई की चेतावनी

University warns to  Colleges of action not to disturb students for fees
फीस के लिए छात्रों को परेशान न करें कॉलेज, यूनिवर्सिटी ने दी कार्रवाई की चेतावनी
फीस के लिए छात्रों को परेशान न करें कॉलेज, यूनिवर्सिटी ने दी कार्रवाई की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड काल में भी विद्यार्थियों को फीस के लिए परेशान करने वाले और उन्हें परीक्षा से वंचित रखने का डर दिखाने वाले कॉलेजों को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने सतर्क किया है। विवि के विद्यार्थी कल्याण विभाग संचालक डॉ.अभय मुद्गल ने कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे इस विकट परिस्थिति में विद्यार्थियों को फीस के लिए परेशान न करें और न ही उनके परीक्षा आवेदन रोकें। विवि ने साफ किया है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विवि की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि यूजीसी से लेकर एआईसीटीई और विश्वविद्यालय स्तर पर लगातार विद्यार्थियों की शिकायत मिल रही है कि उन्हें कॉलेजों द्वारा फीस के लिए परेशान किया जा रहा है। यदि कॉलेज दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

सुविधाओं का उपयोग नहीं, ले रहे फीस 

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते डेढ़ वर्ष से कॉलेजों में प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं लग रही हैं। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इसके बावजूद कॉलेज विद्यार्थियों से पूरी फीस वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं, इसमें विद्यार्थियों से ऐसी सुविधाओं की भी फीस ली जा रही है, जिनका विद्यार्थी उपयोग ही नहीं कर रहे हैं। इसमें लाइब्रेरी, लैब, जिम, मेंटेनेंस फीस, कॉशन मनी और अन्य प्रकार के शुल्क शामिल हैं। 

इतना ही नहीं, जो विद्यार्थी फीस नहीं भर पा रहे हैं, उनके परीक्षा फॉर्म न स्वीकारने की चेतावनी कॉलेजों की ओर से दी जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर कुछ दिनों पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विवि सीनेट सदस्यों ने प्रकुलगुरु डॉ.संजय दुधे से शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन परीक्षा के आवेदन भरे जा रहे हैं। ऐसे में जिन विद्यार्थियों की फीस बाकी है, उन्हें परीक्षा से वंचित रखने की चेतावनी कॉलेजों द्वारा दी जा रही है।

संगठन ने ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की मांग की थी, विवि की परीक्षा ऑनलाइन हो रही है। इसके आयोजन में उतना खर्च नहीं है। विद्यार्थियों की आर्थिक परिस्थिति का विचार करते हुए परीक्षा फीस माफ करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के शिष्टमंडल ने गुरुवार को विवि प्रकुलगुरु डॉ.संजय दुधे से मुलाकात की है। इस दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष शादाब सोफी, प्रदेश सचिव निखिल वानखेड़े, अनिरुद्ध पांडे व अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी।

Created On :   28 May 2021 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story