अब यूनिवर्सिटी आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों से नहीं लेगा फीस

University will not take fee from children of suicidal farmer families
अब यूनिवर्सिटी आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों से नहीं लेगा फीस
अब यूनिवर्सिटी आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों से नहीं लेगा फीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों या उनकी पत्नी का शैक्षणिक शुल्क और परीक्षा शुल्क यूनिवर्सिटी ने माफ करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट काउंसिल ने हाल ही में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने यह अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार वर्ष 2018-19 से यह नया नियम लागू हो जाएगा।

जमा करने होंगे दस्तावेज
दरअसल बीते कुछ दिनों से विद्यार्थी संगठनों की ओर से लगातार यह मांग उठाई जा रही थी, जिसके बाद नागपुर यूनिवर्सिटी ने इस  संबंध में  मैनेजमेंट काउंसिल को प्रस्ताव भेजा है। काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने हाल ही में इसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी है। पीड़ित किसान परिवार के लोगों के उच्च शिक्षा के अरमान आर्थिक तंगहाली के चलते अधूरे न रह जाएं, इसलिए यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी अपने बजट में विद्यार्थी कल्याण निधि में प्रावधान रखेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को विभाग या कॉलेज में प्रवेश लेने के पहले ही सभी जरूरी दस्तावेज यूनिवर्सिटी के संचालक, विद्यार्थी विकास कार्यालय में जमा कराने होंगे। यूनिवर्सिटी की पड़ताल के बाद ही विद्यार्थी को इसका लाभ मिलेगा। 

15 दिन पहले आवेदन करना होगा
परीक्षा शुल्क माफी के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन स्वीकारने की अंतिम तिथि के करीब 15 दिन पहले विद्यार्थी विकास के पास आवेदन करना जरूरी है। साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी यूनिवर्सिटी  ने रखा है। बता दें कि पूर्व में विवि सूखाग्रस्त किसान परिवारों के बच्चों की परीक्षा शुल्क माफ कर चुका है। ऐसे में अब आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों के लिए भी शुल्क माफी की मांग उठने लगी थी। यूनिवर्सिटी के इस फैसले के लागू होने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

बीए 4 सेमेस्टर समाजशास्त्र विषय का प्रश्नपत्र 13 को 
नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जारी हैं। 7 जुलाई को बीए 4 सेमेस्टर समाजशास्त्र विषय का पेपर था, मगर जिला प्रशासन ने शहर में भारी बारिश की आशंका देखते हुए शनिवार को छुट्टी की घोषणा की थी। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने 7 जुलाई का यह पेपर 13 जुलाई को लेने का निर्णय लिया है। इससे जुड़ी सूचना भी यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। 

Created On :   9 July 2018 10:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story