पेट्रोल डालकर दवा दुकान में आग लगाई, पूर्व में पैथोलॉजी में भी इसी तरह लगाई गई थी आग

Unknown miscreants burned the medical shop in Jabalpur
पेट्रोल डालकर दवा दुकान में आग लगाई, पूर्व में पैथोलॉजी में भी इसी तरह लगाई गई थी आग
पेट्रोल डालकर दवा दुकान में आग लगाई, पूर्व में पैथोलॉजी में भी इसी तरह लगाई गई थी आग

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड मार्केट में एक दवा दुकान में तत्वों ने शटर के नीचे से पेट्रोल डाला और आग लगा दी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना में कोई जनहानि या बड़ा आर्थिक नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन जिस तरीके से आग लगाई गई उसे देखकर लगा कि किसी ने षड्यंत्र के तहत काम को अंजाम दिया है। करीब 15 दिन पूर्व ठीक इसी तरीके से मार्केट की एक पैथोलॉजी में भी आग लगाई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। मार्केट में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिसके कारण आग लगाने वालों की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बुधवार को घटना के बाद व्यापारियों ने मार्केट में कैमरे लगवा लिए हैं। व्यापारियों ने धनवंतरी नगर चौकी में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घर खाना खाने आया था दुकानदार
यादव कॉलोनी निवासी दीपक पटैल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धनवंतरी नगर में श्री मेडिसन के नाम से दवा दुकान है। दुकान के बाजू में डॉ. संदीप सिंह की क्लीनिक है, जो रोज सुबह 10 से डेढ़ बजे तक चालू रहती है। दीपक के अनुसार क्लीनिक बंद होने के बाद वह भी दुकान बंद करके घर चला जाता है और शाम 7 बजे दोबारा दुकान खोलता है। बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे भी दीपक दुकान बंद करके घर के लिए निकला था, लेकिन कुछ सामान भूलने के कारण वह तत्काल वापस लौटा तो उसकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा था, शटर के पास एक शटक पड़ी हुई थी। दीपक ने तत्काल ताले खोले तो अंदर काउंटर और उसमें रखा सामान जल रहा था। दीपक ने तत्काल पानी डालकर आग बुझाई। इसी बीच कई व्यापारी भी वहां एकत्रित हो गए, चैक करने पर शटर से पेट्रोल की दुर्गंध आ रही थी। दीपक ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी मार्केट की एक पैथोलॉजी में इसी तरह आग लगाई गई थी। दीपक व अन्य व्यापारियों ने इन वारदातों के पीछे किसी का षड्यंत्र होने की आशंका जताते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Created On :   17 Jan 2019 8:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story