- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- उपद्रवियों का आतंक, घर में रखी...
उपद्रवियों का आतंक, घर में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर लगा दी आग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर की प्रज्ञापुरम कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़ने के बाद दो पहिया वाहनों में आग लगा दी। गाड़ियों में लगी आग के फैले हुए धुएं से लोगों की नींद खुली, जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। गाड़ी मालिक ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ देहात थाने मेें इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
गाड़ियां जलकर खाक
प्रज्ञापुरम कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र सारवान ने बताया कि गुरुवार अलसुबह लगभग तीन बजे उनके घर के गलियारे में खड़ी तीन दुपहिया वाहनों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। आग की लपटें और धुएं की वजह से उनकी और पड़ोसियों की नींद खुली। जब तक वह आग बुझा पाते तीनों गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। गाड़ियों में आग लगाने के अलावा असामाजिक तत्वों ने डॉ. गौरव कंच के घर के सामने खड़ी उनकी कार की कांच पत्थर मारकर तोड़ दी। श्री सारवान ने बताया कि फायर बिग्रेड को तीन बार फोन कर आग लगने की सूचना दी गई। लेकिन देर रात तक फायर बिग्रेड नहीं आई। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई। रहवासियों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
बड़ा हादसा टला
सुरेन्द्र सारवान के घर के गलियारे में खड़ी दुपहिया वाहनों में आग लगाई गई थी। वह दरवाजे के नजदीक ही खड़ी थी। धुआं फैलने से सुरेन्द्र की नींद खुल गई। यदि आग भड़कती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुरेन्द्र सारवान ने बताया कि घर से बाहर आने का एक ही दरवाजा है। घटना के वक्त घर पर परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो पूरा घर जलकर खाक हो जाता। इस संबंध में लोगों ने लगातार शिकायत पुलिस को भी की, लेकिन शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से उपद्रवियों के हौसले बुलंद हैं।
Created On :   20 Dec 2018 11:03 PM IST