अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर किसान का शव रेत में दफनाया

unknown person killed the farmer, police registered the case
अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर किसान का शव रेत में दफनाया
अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर किसान का शव रेत में दफनाया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर के सिंगपुर में किसान की हत्या के बाद शव रेत में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारों ने धारदार हथियार से किसान की हत्या की और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दफना दिया। सिंगपुर निवासी 45 वर्षीय किसान रामचंद्र नाडेकर रोजाना की तरह गुरुवार शाम 5.30 बजे घर से खेत के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो रामचंद्र का शव खेत से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर नाले के समीप रेत में दबा मिला। मोहगांव थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमले के निशान मिले है। घटना स्थल से शव को घसीटने के निशान भी है। परिजनों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
तलाश के दौरान कब्र में दिखा हाथ-
मृतक के परिजन और पड़ोसियों ने रामचंद्र की तलाश शुरू की। रामचंद्र की गांव और आसपास में भी तलाश की गई। तलाश के दौरान ग्रामीण जब नाले के समीप पहुंचे तो उन्हें रेत में दफन मृतक का हाथ बाहर दिखाई दिया। लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो रामचंद्र का शव रेत में दफनाया गया था।
एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य-
किसान की हत्या की सूचना मिलने के बाद छिंदवाड़ा से एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल के अधिकारियों ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया। लेकिन पुलिस को हत्यारों के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए है। हत्या के कारणों को तलाशने पुलिस टीम प्रयास कर रही है।  घटना स्थल से शव को घसीटने के निशान भी है। परिजनों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   24 Feb 2018 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story