मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों को जमकर पीटा

Uproar by family members on the death of the patient, doctors beat up fiercely
मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों को जमकर पीटा
मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों को जमकर पीटा



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड-वेकोलि में पेंचक्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय बड़कुही में मंगलवार सुबह एक कामगार की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों को जमकर पीटा। विवाद की सूचना मिलने पर वेकोलि सुरक्षाकर्मी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया।    
चरईकला निवासी 59 वर्षीय शिवमुनी पेंचक्षेत्र की माथनी खदान के पम्प हाउस में पदस्थ था। परिजनों के मुताबिक सोमवार रात शिवमुनी का स्वास्थ्य खराब हुआ था। मंगलवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर उसे इलाज के लिए बड़कुही अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान शिवमुनी की मौत हो गई। शिवमुनी की मौत से गुस्साएं परिजनों ने डॉ संजय श्रीवास्तव और डॉ बीके चंद्रा से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती। इस वजह से शिवमुनी की मौत हो गई।  
अस्पताल स्टाफ ने विरोध में किया कामबंद-
डॉक्टर से मारपीट के विरोध में अस्पताल स्टाफ ने विरोध दर्ज कराते हुए कामबंद कर दिया। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जेसी बुनकर और कार्मिक प्रबंधक भी अस्पताल पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ माथुर, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ बीके चंद्रा सहित अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ से चर्चा की। वहीं श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप कर अस्पताल स्टाफ को काम पर वापस लौटाया।
मरीज को त्वरित इलाज दिया गया
इस मामले में डॉ. संजय  का कहना है कि सुबह मरीज को गंभीर अवस्था में लाया गया था। मरीज को त्वरित इलाज देते हुए तत्काल डॉ.बीके चंद्रा को बुला लिया गया था। डॉ.बीके चंद्रा का कहना है कि मरीज को इलाज दिया जा रहा था। उसी वक्त उन्हें मेजर हार्ट अटैक आ गया। उन्हें बचाने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। मरीज के परिजनों ने बेवजह विवाद कर मारपीट की है।
पुलिस में हुई लिखित शिकायत, बयान होंगे दर्ज-
क्षेत्रीय चिकित्सालय बड़कुही की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतांजलि माथुर ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉ. संजय श्रीवास्तव और डॉ. चंद्रा से मरीज के परिजनों ने मारपीट की है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। वहीं इस मामले में बड़कुही चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी का कहना है कि शिकायतकर्ता के बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई होगी।

 

Created On :   12 Nov 2019 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story