- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सेमाढाना में हंगामा: हड्डियों से...
सेमाढाना में हंगामा: हड्डियों से भरा गोदाम मिला, पुलिस ने कराया सील

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा से लगे सेमाढाना में हड्डियों से भरा एक गोदाम मिला। बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कर हंगामा मचाया। हड्डियों का गोदाम मिलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। प्रशासनिक टीम ने गोदाम को सील किया है। वहीं हड्डियों के सैम्पल जब्त किए गए है।
मोहखेड़ थाना टीआई गोपाल घासले ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डायल 100 पर सूचना दी थी कि सेमाढाना में हड्डियों को गोदाम है। इस शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोदाम छिंदवाड़ा निवासी मिर्जा नासिब अली बेग का है। जिसने छिंदवाड़ा निवासी दो भाई आतिफ खान और इकबाल खान को गोदाम किराए पर दिया है। दोनों भाई जानवरों की हड्डियां एकत्र कर जबलपुर की किसी कंपनी को बेचते है। इन भाईयों से हड्डियों की खरीदी बिक्री के संबंध में दस्तावेज मांगे गए है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदूगी में गोदाम सील कर दिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले को संदेहास्पद मानकर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत, मोहखेड़ टीआई गोपाल घासले के अलावा तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे।
पशु चिकित्सकों की टीम ने लिया सैंपल-
पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. छत्रपाल टांडेकर और डॉ. जितेन्द्र बघेल की टीम मौके पर पहुंची थी। चिकित्सकों की टीम ने गोदाम में रखी हड्डियों के सैंपल जब्त किए है। जब्त नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। लैब की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग-
बजरंग दल पदाधिकारी निलेश मालवी, अमन मंडराह, गोलू सोनी, रजत साहू, हेमंत पहाड़े, अंकित सोलंकी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   18 April 2022 11:25 PM IST