- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आदिवासी युवती और मुस्लिम युवक के...
आदिवासी युवती और मुस्लिम युवक के विवाह आवेदन पर मचा बवाल

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। कोयलांचल में एक आदिवासी युवती और मुस्लिम युवक ने रजिस्टर्ड विवाह करने 14 दिसम्बर को मैरिज अधिकारी को आवेदन दिया था। इस आवेदन के बाद से बवाल मचा हुआ है। मामले को लव जिहाद से जोडकऱ आदिवासी समुदाय और हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ब्लाक उपाध्यक्ष और न्यूटन चिखली के पार्षद राहुल सराठी का कहना है कि युवती को आदिवासी आरक्षण के चलते नौकरी मिली है। आदिवासी युवती अन्य किसी धर्म-जाति के युवक से विवाह करती है, तो उसे समाज से त्याग दिया जाता है। ऐसी स्थिति में उसे जाति आधार पर मिली नौकरी का लाभ भी नहीं मिलना चाहिए। वहीं विश्वहिन्दू परिषद के परासिया जिला संयोजक उज्जवल पटेल का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत गरीब परिवार की लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण का षडय़ंत्र हो रहा है। इस मामले में भी ऐसी ही स्थिति है, जिस पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
परिवार ने भी जताया विरोध-
युवती के परिजन भी इस विवाह के खिलाफ है। युवती के भाई का कहना है कि जाति के आधार पर बहन को सरकारी नौकरी मिली है। माता-पिता के देहांत के बाद से बहन की जवाबदारी उस पर है। मुस्लिम युवक बहला फुसलाकर शादी कर रहा है, भविष्य में धर्मांतरण का प्रयास भी होगा। युवती के परिवार की आपत्ति के बाद आदिवासी समुदाय और हिंदूवादी संगठन इस विवाह के खिलाफ खुलकर सामने आ गए है।
इनका कहना है--
युवती दूसरे जिले में रहती है। युवक और युवती दोनों वयस्क हैं। उनके विवाह को लेकर ज्ञापन मिला है। इस मामले में नियमानुसार जांच कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारी को लिखा गया है।
मनोज कुमार प्रजापति, एसडीएम परासिया
Created On :   24 Dec 2022 11:02 PM IST