आनंदम् में मकानों की गुणवत्ता पर हंगामा -टाइल्स, मटेरियल और निर्माण को लेकर हितग्राहियों ने जताई नाराजगी 

Uproar over the quality of houses in Anandam - Tiles, beneficiaries expressed displeasure
आनंदम् में मकानों की गुणवत्ता पर हंगामा -टाइल्स, मटेरियल और निर्माण को लेकर हितग्राहियों ने जताई नाराजगी 
आनंदम् में मकानों की गुणवत्ता पर हंगामा -टाइल्स, मटेरियल और निर्माण को लेकर हितग्राहियों ने जताई नाराजगी 

 मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने किया समझाने का प्रयास, तब जाकर माने हितग्राही
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
आनंदम् प्रोजेक्ट के तहत सोनपुर मार्ग पर किए जा रहे निगम के मकान निर्माण को लेकर शुक्रवार को हितग्राहिययों ने जमकर हंगामा किया। निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए हितग्राहियों ने चिल्लाचोट शुरू कर दी। इस बात की खबर जब निगम इंजीनियरों तक पहुंची तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। हितग्राहियों को समझाने की कोशिश की गई, तब जाकर उन्होंने यहां विवाद करना बंद किया।
सोनपुर मल्टी के बाद कचरा घर की जमीन पर नगर निगम द्वारा दूसरा हाऊसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। यहां 228 मकानों का निर्माण किया जाना है। जिसका काम जारी है। जिन हितग्राहियों ने यहां मकानों की बुकिंग कराई उन लोगों द्वारा शुक्रवार की देर शाम टाउनशिप में जाकर जमकर विवाद किया गया। हितग्राही चिल्ला रहे थे कि जिस गुणवत्ता के तहत यहां मकानों का निर्माण निगम के द्वारा कराया जाना चाहिए, उस गुणवत्ता से यहां कार्य नहीं चल रहा है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद निगम के अधिकारी यहां ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। हितग्राहियों द्वारा जब शुक्रवार को विवाद शुरु किया गया तो निगम के इंजीनियरों की टीम आनन-फानन में टाउनशिप पहुंची। विवाद की खबर अधिकारियों तक भी पहुंचाई गई। वहीं हितग्राहियों को कहा गया कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ही यहां कार्य किया जा रहा है। हालांकि उसके बाद भी हितग्राही मानने के लिए तैयार नहीं थे। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद विवाद तो तुरंत के लिए शांत हो गया था।
18 माह में करना था काम, दो बार बढ़ा दी टाइम लिमिट
18 माह के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा करके हितग्राहियों को मकान हैंडओवर करना था, लेकिन ये समय कब का गुजर चुका है। दो बार निर्माण कंपनी को अल्टीमेटम देने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ तो निगम अधिकारियों ने दो बार टाइम लिमिट भी बढ़ा दी, लेकिन कई मकानों का काम प्लिंथ लेवल तक भी नहीं पहुंच पाया है। दूसरी टाइम लिमिट भी अब खत्म होने वाली है, लेकिन आज भी मकानों का काम धीमा हो रहा है।
क्यों शोर मचा रहे हितग्राही...
> हितग्राहियों ने बताया कि जो टाइल्स मकानों के निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे हैं, उसकी गुणवत्ता सही नहीं है।
> कंस्ट्रक्शन वर्क को लेकर भी हितग्राही यहां सवाल खड़े कर रहे हैं। प्लास्टर भी सही ढंग से नहीं हुआ है।
अब निगम का कहना...
> निगम का कहना है कि अभी मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है काम जारी है। ऐसे में कुछ भी फिलहाल नहीं कहा जा सकता।
> हितग्राही अपनी पसंद के टाइल्स लगाना, ड्राइंग में बदलाव करना करना चाहते हैं। जो जब तक हैंडओवर मकान नहीं हो जाते हैं, तब तक संभव नहीं है।
इनका कहना है...
॥हंगामे जैसी कोई बात नहीं हुई है। हितग्राही मकानों में बदलाव की बात कर रहे हैं, जबकि मकान ड्राइंग के हिसाब से ही बनाए जा सकते हैं। निगम द्वारा हैंडओवर करने के बाद हितग्राही अपनी मर्जी से बदलाव कर सकते हैं।
-प्रकाश दुबे, सब इंजीनिययर, नगर निगम
 

Created On :   31 Oct 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story