- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- महिला की मौत पर हंगामा, मायके पक्ष...
महिला की मौत पर हंगामा, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के छपरा गुरैया निवासी एक महिला की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच जमकर विवाद हुआ। मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई, उसकी हत्या की गई है। सोमवार सुबह शवगृह के बाहर मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद के बाद मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश के बाद मामला शांत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि छपरा गुरैया निवासी 30 वर्षीय सुमन पति राकेश चौरे ने रविवार शाम अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के पूर्व सुमन का सास से पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हुआ था। वहीं मृतका के भाई शुभम मोहबे समेत परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि सुमन के गले और शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने ससुराल पक्ष पर सुमन की हत्या के आरोप लगाए है। थाना प्रभारी महेन्द्र भगत के कहना है मृतका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और मर्ग जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पीएम कराए बिना शव घर ले गए-
पुलिस ने बताया कि सुमन को पति राकेश और ससुर दल्लू रविवार रात को अस्पताल लाए थे। डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बिना पीएम के शव घर ले गए। अस्पताल चौकी पुलिस की सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को वापस लाकर शवगृह में रखा। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
Created On :   9 May 2022 10:14 PM IST