बेटे के इलाज को लेकर परेशान पिता ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

Upset over sons treatment, father cut himself off the train and gave his life
बेटे के इलाज को लेकर परेशान पिता ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
तीन वर्षीय बेटे को जन्म से थी यूरिन संबंधी समस्या बेटे के इलाज को लेकर परेशान पिता ने ट्रेन से कटकर दे दी जान


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के पोआमा रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। टक्कर से युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जामसांवली निवासी राजकिशोर साहू के रूप में हुई। मृतक मूलत: सिवनी केवलारी के सालीवाड़ा का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि जामसांवली निवासी 37 वर्षीय राजकिशोर पिता विष्णु प्रसाद साहू ने मंगलवार सुबह पोआमा रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजकिशोर साहू के तीन वर्षीय बेटे को जन्म से यूरिन संबंधी समस्या थी। राजकिशोर साहू ने पिछले दिनों नागपुर में बेटे का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद बेटे के शरीर में लगने वाला उपकरण भोपाल से लाने सोमवार को राजकिशोर घर से निकला था। राजकिशोर बेटे की बीमारी को लेकर काफी परेशान रहता था। संभवत: इसी के चलते उसने मंगलवार को ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
9 दिन में 3 युवकों ने गंवाई जान-
पिछले 9 दिनों में तीन युवक ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके है। देहात थाना क्षेत्र के परतला सोयाबीन प्लांट के समीप 2 अगस्त की सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था। इसी तरह भिमालगोंदी निवासी 26 वर्षीय सुरेन्द्र पिता गुलाब साहू की 6 अगस्त की सुबह ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। तीसरा हादसा मंगलवार को पोआमा रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ।

Created On :   10 Aug 2021 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story