- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस के पहरे में किसानों को यूरिया...
पुलिस के पहरे में किसानों को यूरिया बांटी, किसानों ने कहा- समितियों से नही लेंगे खाद

डिजिटल डेस्क, चौरई/छिंदवाड़ा। तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद का संकट खत्म नहीं हो रहा है। शुक्रवार को सहकारी समिति में यूरिया आते ही किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि समितियों से खाद आवंटन के बजाए उन्हें नगद में ही खाद दी जाए। किसानों के हंगामे के बीच पुलिस और प्रशाशन के अधिकारियों ने मामला शांत करवाया। उन्होंने तहसील परिसर सहित 6 अन्य काउंटर लगवाए और खाद का वितरण करवाया।
शुक्रवार को चौरई और चांद तहसील के किसानों के लिए 500 टन यूरिया का कोटा आया। यह खाद शुक्रवार को जैसे ही विपणन संघ के गोदाम में पहुंची तो किसानों ने ट्रकों को घेर लिया। किसानों ने कहा कि खाद समिति की जगह विपणन संघ से ही नगद में वितरित की जाए। किसानों ने यहां जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही एसडीएम मेघा शर्मा, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी अर्चना जाट, कविता पटले और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीे। कृषि विभाग के उमेश पाटिल सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। कांग्रेस नेता तीरथ ठाकुर और अन्य लोगों ने भी किसानों को समझाया। किसानों की मांग पर प्रशासन ने खाद का नगद वितरण शुरू कराया। इसके अलावा एक व्यापारी के गोदाम और हसनपुर रोड के गोदाम से खाद का वितरण किया गया, कुल 6 काउंटर बनाए गए। देर शाम तक समितियों को भी ट्रकों के जरिए यूरिया खाद पंहुचा दी गई।
विधायक ने कहा हर किसान को मिलेगी खाद
खाद संकट को लेकर विधायक पं रमेश दुबे ने कहा कि हर किसान को यूरिया मिलेगी। उन्होंने बताया कि चौरई और चांद के लिए को 500 टन व बिछुआ को 200 टन यूरिया खाद मिली है। हर किसान को पर्याप्त खाद मिल सकेगी।
आज से समितियों में भी नगद बिक्री
कृषि अधिकारी उमेश पाटिल ने बताया कि शनिवार से सहकारी समितियों में भी किसानों को नगद में खाद का वितरण किया जाएगा। एसडीएम मेघा शर्मा ने निर्देश दिए गए हैं कि समिति हर किसान को 4-4 बोरी यूरिया नगद वितरित करेगी। ऐसा नहीं करने पर करवाई की जाएगी।
अन्य समितियों में वितरण
गहमागहमी के बीच शुक्रवार देर शाम तक विकासखंड की समितियों को भी खाद की आपूर्ति की गई। चांद सहकारी समिति को 50 टन, समसवाड़ा को 50 टन, कपुरदा को 25 टन, पंचगांव को 25 टन, देवरी को 25 टन खाद दी गई। जबकि 100 टन यूरिया खाद चौरई विपणन के गोदाम में स्टाक की गई है। कुंडा और गोपालपुर समिति को भी यूरिया आवंटित की गई है।
Created On :   25 Aug 2018 1:09 PM IST