शिवसेना में शामिल हो रही उर्मिला, राऊत ने कहा - पार्टी में आ रही हैं एक्ट्रेस

Urmila joining Shiv Sena, Raut said - actress is soon join to the party
शिवसेना में शामिल हो रही उर्मिला, राऊत ने कहा - पार्टी में आ रही हैं एक्ट्रेस
शिवसेना में शामिल हो रही उर्मिला, राऊत ने कहा - पार्टी में आ रही हैं एक्ट्रेस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना में शामिल होंगी। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने उर्मिला के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है। उर्मिला ने मंगलवार की शाम 4 बजे जुहू में संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित किया है। सोमवार को राऊत ने कहा कि उर्मिला शिवसैनिक ही हैं। वह संभवतः मंगलवार को शिवसेना में प्रवेश करेंगी। उनके शिवसेना में शामिल होने से पार्टी की महिला आघाड़ी मजबूत होगी। वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि शिवसेना ने विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की सीट पर उर्मिला को नामित करने के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास उनके नाम की सिफारिश की है। इसलिए उर्मिला का शिवसेना में प्रवेश जल्द हो सकता है। शायद उर्मिला मंगलवार को पार्टी में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार उर्मिला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी।                
इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उर्मिला ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उर्मिला को भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उर्मिला ने 10 सितंबर 2019 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उर्मिला लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत के विवाद में उन्होंने सामने आकर महाविकास आघाड़ी का बचाव किया था। 
 

Created On :   30 Nov 2020 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story