- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिवनी से सस्ती शराब लाकर बेचते थे...
सिवनी से सस्ती शराब लाकर बेचते थे जबलपुर में
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार करते उनसे लगभग 40 हजार रूपये की अवैध शराब बरामद की है । थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे ने बताया कि रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर सायकल हीरो होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एनयू 7582 में सतेन्द्र उर्फ मुस्सु जयसवाल अपने साथी के साथ अवैध रूप से 2 बोरों में अंग्रेजी शराब लेकर सिवनी की ओर से आ रहे हैं । सूचना पर घाट पिपरिया से मुकनवारा रोड पर नाकाबंदी की गयी थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताये नम्बर की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनयू 7582 में 2 व्यक्ति बीच में 2 बोरे रखे हुये थे आते दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम सतेन्द्र उर्फ मुस्सू जैसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ एवं बोरों केा पकड़कर पीछे बैठने वाले ने अपना नाम दुर्गेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लोढ़ी पिपरिया बरगी के रहने वाले बताया । इनकी तलाशी लेने पर मोटर सायकिल में रखे बोरों में से खाकी रंग के जूट के बोरे में 750 एमएल वालीं 48 बाटल अंगेजी शराब जिनकी बाटल के रेपर फटे हुये हैं कीमती लगभग 24 हजार रूपये की एवं 40 पाव एमडी रम कीमती लगभग 6 हजार 800 रूपये तथा सफेद प्लास्टिक की बोरी में 130 पाव बाम्बे विस्की अंगेजी शराब कीमती लगभग 16 हजार 900 रूपये रखी मिली । पूछताछ करने पर सतेन्द्र जयसवाल ने बताया कि वह अपने साथी दुर्गेश रजक के साथ पुरी निवासी लखनादोन सिवनी से सस्ते में शराब लाकर जबलपुर मे बेचकर लाभ प्राप्त करता है । आज भी अपने साथी दुर्गेश रजक के साथ शराब लेने धूमा गये थे ।
Created On :   20 Oct 2021 3:49 PM IST