- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
संत कबीर नगर: घरेलू विवाद से नाराज शख्स ने अपनी तीन बेटियों को नदी में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

हाईलाइट
- संत कबीर नगर जिले के धनघटा इलाके का मामला
- पिता ने दोस्त के मिलकर बेटियों को नदी में फेंका
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक शख्त ने पारवारिक कलह से परेशान होकर अपनी ही तीन बेटियों को जिंदा नदी में फेंक दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने एक दोस्त का भी सहारा लिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गोताखोर नदी में बच्चियों की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस ने सर्च के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, सरफराज नाम के व्यक्ति ने अपने दोस्त नीरज की मदद से बेटियों को घाघरा नदी के किनारे तक लेकर गया था। इसके बाद उसने बच्चियों सना (7), सबा (4) और शमा (2) को घाघरा नदी के बिरहर घाट से एक-एक कर नदी में फेंक दिया। हालांकि आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे।
जानकारी के मुताबित, डीहवा गांव का रहने वाला सरफराज जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है, वह 20 दिन पहले ही मुंबई से लौटा था। उसकी चार बच्चियां हैं। घटना की पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।