- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीकाकरण - एवीडी कार्यकर्त्ताओं ने...
टीकाकरण - एवीडी कार्यकर्त्ताओं ने शुरू की काम बंद हड़ताल
By - Bhaskar Hindi |5 July 2021 1:38 PM IST
टीकाकरण - एवीडी कार्यकर्त्ताओं ने शुरू की काम बंद हड़ताल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियारन को लेकर रोज नई नई चुनौतियां सामने आ रही है । आज से एवीडी कार्यकर्त्ताओं ने काम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी है । एवीडी कार्यकत्त्र्ताओं की मांग है कि उन्हें कई वर्षों से जिस दर से पारिश्रमिक दिया जा रहा है वह अब प्रासंगिक नहीं है । कार्यकर्त्ताओं को प्रति कैरियर 90 रूपये दिया जाता है ,जबकि पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रूपये प्रति लीटर हो गया है । कार्यकत्र्ताओं की मांग है कि या तो उन्हें प्रतिमाह निर्धारित वेतन दिया जाए या फिर उनका प्रति कैरियर पारिश्रमिक 200 रूपये किया जाए । इन कार्यकत्र्ताओं की हड़ताल से ग्रामीण क्ष्ेात्रों में टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो सकता है ।
Created On :   5 July 2021 6:16 PM IST
Tags
Next Story