15 से 18 साल के बच्चों काे टीका कल से, 7 केंद्रों पर है व्यवस्था

Vaccination for children of 15 to 18 years from tomorrow
15 से 18 साल के बच्चों काे टीका कल से, 7 केंद्रों पर है व्यवस्था
कवच 15 से 18 साल के बच्चों काे टीका कल से, 7 केंद्रों पर है व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कल 3 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा। मनपा द्वारा शहर के 7 केंद्रों पर इसकी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्कूलों के माध्यम से केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव मिलने पर स्कूलों में भी केंद्र शुरू किए जाएंगे। मनपा की टीम ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स के संचालकों से बात की है। सकारात्मक प्रतिसाद मिलने पर वहां भी केंद्र शुरू किया जाएगा। 18 प्लस और अन्य पात्र नागरिकों का टीकाकरण पूर्ववत रहेगा। 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण मेडिकल, एम्स, इंदिरा गांधी रुग्णालय गांधीनगर, प्रगति सभागृह दिघोरी, आइसोलेशन अस्पताल, मध्य रेल अस्पताल, डॉ. आंबेडकर अस्पताल गांधीनगर में होगा। टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक बच्चों को निगरानी में रखा जाएगा। नागरिकों से टीकाकरण कराने का आह्वान महापौर दयाशंकर तिवारी और मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने किया है।

Created On :   2 Jan 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story