- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सभी सेंटरों पर होगा 45 प्लस आयु...
सभी सेंटरों पर होगा 45 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन, 18 प्लस वालों के लिए अब 9 वैक्सीनेशन सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार के कोटे से प्राप्त वैक्सीन की खेप पहुंचने से 45 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों का शहर के सभी 9 सेंटरों पर रविवार 9 मई को वैक्सीनेशन किया जाएगा। मनपा में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि 45 प्लस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में दूसरे डोज को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन्हें दूसरा डोज लगाना है, उन्हें उपलब्ध अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। इन सेंटर्स पर 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन : 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा कर 9 कर दिए गए हैं। स्व. प्रभाकरराव दटके महल रोग निदान केंद्र, छापरू सर्वोदय मंडल हॉल, छापरू नगर, राज कुमार गुप्ता समान भवन बजेरिया, विरंगुला केंद्र जयहिंद सोसाइटी, एनआईटी ग्राउंड के पास मनीष नगर, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल, मानेवाड़ा प्राथमिक केंद्र, पांचपावली सूतिकागृह, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधीनगर, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
यहां कोवैक्सीन : स्व. प्रभाकरराव दटके महल रोग निदान केंद्र, छापरू सर्वोदय मंडल हॉल, छापरू नगर, राजकुमार गुप्ता समाज भवन बजेरिया, विरंगुला केंद्र जयहिंद सोसाइटी, एनआईटी ग्राउंड के पास मनीष नगर, डॉ. आंबेडकर अस्पताल व मानेवाड़ा नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
यहां कोविशिल्ड : पांचपावली सूतिका गृह, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधीनगर, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा।
टीकाकरण जनजागृति के लिए तहसील स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
मौदा तहसील में बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए तहसील स्वास्थ्य विभाग, तहसील प्रशासन, वैद्यकीय अधिकारी और संबधित विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि द्वारा टीकाकरण को लेकर जनजागृति के लिए मौदा पंचायत समिति के अध्यक्ष तापेश्वर वैद्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में तहसीलदार प्रशांत सांगडे, बीडीओ दयाराम राठोड़, तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ. रुपेश नारनवरे, महिला व बाल कल्याण अधिकारी माधुरी खोब्रागडे, मौदा के पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे, विजय जाधव, अरोली पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अशोक कोली, मरीज कल्याण समिति के सदस्य रमेश कुंभलकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कोरोना संक्रमितों के अलावा अन्य मरीज, मौदा ग्रामीण अस्पताल में एकसाथ आने से संक्रमण बढ़ने का खतरा, मोबाइल टीकाकरण सेवा शुरू कर मैन पाॅवर प्रदान करना, तहसील के गांवों में टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर जागरूकता करने, एनटीपीसी, अरोली, कोंदामेढी क्षेत्र में संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर उपाय करने का निर्णय लिया गया।
वैक्सीन खरीदी : गुड़धे के आरोप पर ठाकरे का पलटवार
स्वनिधि से कोरोना वैक्सीन खरीदने के महापौर दयाशंकर तिवारी की पहल पर कांग्रेस के नगरसेवक प्रफुल्ल गुड़धे की प्रतिक्रिया पर मनपा में सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से गली तक कांग्रेस के नेता विविध तरह के आरोप लगाकर 70 वर्षों की नकारात्मक मानसिकता की परंपरा निभा रहे हैं। गुड़धे के आरोप निराधार और वस्तुस्थिति के विपरीत हैं। ठाकरे ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जब तक केंद्र सरकार ने प्रतिबंधक उपाययोजना की कमान अपने हाथ में रखी, तब तक कोरोना नियंत्रण में रहा। राज्य सरकार को उपाययोजना के अधिकार बहाल करने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। इसे नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र उपाय है। केंद्र सरकार सभी को नि:शुल्क वैक्सीन लगाने ही वाली है। नागपुर शहर के संपूर्ण नागरिकों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने के लिए महापौर ने सभी दलों को विश्वास में लेकर स्वनिधि से वैक्सीन खरीदी करने का निर्णय लिया है। इस विषय पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रफुल्ल गुड़धे स्वयं उपस्थित थे। बैठक में तय होने पर महापौर ने आयुक्त के माध्यम से प्रधान सचिव के साथ चर्चा कराई। चर्चा में सकारात्मक प्रतिसाद मिलने पर महापौर ने मुख्यमंत्री को अनुमति के लिए पत्र भेजा है।
गांव- गांव जाकर प्रशासन कर रहा जागरूक
टीकाकरण को लेकर फैल रही अफवाह के बीच लोगों में डर का माहौल बन गया है। इसके चलते ग्रामीणा वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से पदाधिकारी व अधिकारी संयुक्त रूप से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयासरत है। गांव-गांव जाकर रैली व ऑडियो संदेश के जरिए ग्रामीणों को टीका का महत्व समझाया जा रहा है। तहसील के ग्राम गोवरी, मोहाडी, महादुला आदि गांवों में मास्क भी वितरित किए गए। टीकाकारण के मामले में मौदा तहसील जिले में चौथे क्रमांक पर है, इसलिए प्रशासन सजग हो गया है। तहसीलदार प्रशांत सांगडे, बीडीओ दयाराम राठोड़, जिला परिषद के कृषि सभापति तापेश्वर वैद्य, पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे, तहसील आरोग्य अधिकारी रूपेश नारनवरे, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामसेवक, पटवारी, आशा वर्कर व पदाधिकारी, प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणाें ने प्रशासन को सहकार्य करने की अपील तहसीलदार प्रशांत सांगडे, स्वास्थ्य अधिकारी नारनवरे, कृषि सभपति तापेश्वर वैद्य ने की हैं।
सभापति सोनकुसरे ने वैक्सीन के लिए दिए 15 लाख
वैक्सीन खरीदने के लिए महापौर दयाशंकर तिवारी के आह्वान पर स्थापत्य समिति सभापति राजेंद्र सोनकुसरे ने महापौर को वार्ड निधि से 15 लाख रुपए देने का पत्र दिया है। महापौर के आह्वान पर वैक्सीन के लिए निधि देने वाले सोनकुसरे पहले नगरसेवक हैं। महापौर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्वनिधि से वैक्सीन खरीदने की अनुमति मांगी है। राज्य सरकार की अनुमति मिलने पर वैक्सीन खरीदी करने का उन्होंने मनोदय व्यक्त किया है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही आर्थिक सक्षम नागरिक तथा व्यावसायिकों से अपना सीएसआर निधि मनपा के सहायता निधि में जमा करने का महापौर ने आह्वान किया है।
Created On :   9 May 2021 3:10 PM IST