फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू, जबलपुर में बनाए गए 18 केंद्र

Vaccination of front line workers started, 18 centers set up in Jabalpur
 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू, जबलपुर में बनाए गए 18 केंद्र
 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू, जबलपुर में बनाए गए 18 केंद्र

कोरोना वैक्सीनेशन - दूसरे चरण में 15 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लगेगा टीका
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगने के बाद, अब आज से दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने की शुरुआत हुई।  जबलपुर जिले में वैक्सीनेशन के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 34 सेशन में वैक्सीन लगाई जा रही है। टीकाकरण के लिए सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को सेंटर बनाया गया है। जहां पर राजस्व एवं पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत एवं एस.ए.एफ. छठवीं बटालियन एवं केन्द्रीय जेल के अधिकारी-कर्मचारी  को टीका लगाया जा रहा है। पहले चरण में कोविशील्ड के टीके लगे थे, वहीं इस बार कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन के डोज भी लगाए जा रहे हैं। विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन  सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जो कि 5 बजे तक चलेगा।
आठ सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि आज विक्टोरिया, मेडिकल,सिविल अस्पताल रांझी और मनमोहन नगर के स्वास्थ्य केंद्र को मिलाकर कुल 18 वैक्सीनेशन केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। इनमें आठ सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थित हॉस्पिटल में, जेल कर्मियों को केन्द्रीय जेल अस्पताल में, छठवीं बटालियन के जवानों को बटालियन स्थित अस्पताल में तथा आरपीएफ कर्मियों को रेलवे अस्पताल में टीके लगाए जा रहे हैं।                 

Created On :   8 Feb 2021 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story