- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संतरा नगरी की वैष्णवी भाले का...
संतरा नगरी की वैष्णवी भाले का भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन

- बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के तत्वावधान में 20 से 27 मई के दौरान आयोजित हो रही स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ वैष्णवी नागपुर की पहली महिला खिलाड़ी बन जाएगी
- जो सीनियर वर्ग में देश के लिए खेलते हुए यह सम्मान हासिल करेगी।
- संतरा नगरी की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी भाले का चयन बैंकॉक में होने वाली थॉमस एंड उबेर कप बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भारतीय महिला टीम में किया गया है।
- सीनियर मह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरा नगरी की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी भाले का चयन बैंकॉक में होने वाली थॉमस एंड उबेर कप बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भारतीय महिला टीम में किया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के तत्वावधान में 20 से 27 मई के दौरान आयोजित हो रही स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ वैष्णवी नागपुर की पहली महिला खिलाड़ी बन जाएगी, जो सीनियर वर्ग में देश के लिए खेलते हुए यह सम्मान हासिल करेगी।
बैडमिंटन स्पर्धा में प्रदर्शन शानदार
सीनियर महिलाओं में भारत की नंबर दो खिलाड़ी वैष्णवी को पिछले सत्र में किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन का फल भारतीय टीम में स्थान पाने के रूप में मिला। इसके अलावा वैष्णवी का ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में भी प्रदर्शन शानदार रहा। वैष्णवी की कामयाबी में उनके कोच व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण माकोड़े का विशेष योगदान रहा। उन्होंने वैष्णवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की, विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया। बहुत कम संसाधनों के साथ किरण ने वैष्णवी को शंकर नगर स्थित विदर्भ ब्रिज एसोसिएशन के बैडमिंटन कोर्ट में प्रशिक्षण रहे हैं।
वैष्णवी में आगे बढ़ने की क्षमता
वैष्णवी की इस सफलता से उत्साहित किरण ने कहा कि उनमें और आगे बढ़ने की क्षमता है। वैष्णवी ने दिन प्रति दिन अपने खेल में सुधार किया है और अपनी तकनीक को बेहतर बनाया है। थॉमस एंड उबेर कप में निश्चित रूप से उनकी क्षमता की परीक्षा होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि वैष्णवी अपने प्रदर्शन से सभी नागपुरवासियों को गौरवान्वित करेंगी। इसके पूर्व वैष्णवी चीनी ताइपे में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी बैडमिंटन स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
Created On :   9 May 2018 9:01 PM IST