- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक साथ 1500 फिल्मी गीत गाकर रिकार्ड...
एक साथ 1500 फिल्मी गीत गाकर रिकार्ड बनाएंगी नागपुर की वंदना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वैसे तो पसंदीदा फिल्मी गीत याद रखने का हुनर कई लोगों को होता है, लेकिन 1500 फिल्मी गीत याद रखना हर किसी के बस की बात नहीं है। संतरानगरी की प्रतिभाशाली गृहिणी वंदना गोलछा इसमें महारत हासिल करने जा रहीं हैं। वे फिल्मी गीत गाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने का अटेम्प्ट करेंगी।
वंदना को 1500 फिल्मी गीत याद रखने का आत्मविश्वास है, जबकि वह इस अटेम्प्ट में परीक्षकों द्वारा दिए गए किसी भी गीत की लिरिक्स तुरंत गाकर सुनाएंगी। यह कार्यक्रम शनिवार, 16 सितंबर को चिटणवीस सेंटर सिविल लाइंस में शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में शहर की महापौर नंदा जिचकार, आईएएस श्याम वर्धने (डायरेक्टर कोल एंड माइंस, महाजेनको, मुंबई), संस्कार भारती की अध्यक्ष कांचन गडकरी, विशेष अतिथि प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक किशन शर्मा उपस्थित रहेंगे। वंदना गोलछा कई सालों से गीतों काे याद रखने का कड़ा अभ्यास कर रही हैं।
Created On :   14 Sept 2017 5:51 PM IST