वासनकर समूह पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी नीलाम

Vasankar group screws, property will be auctioned
वासनकर समूह पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी नीलाम
वासनकर समूह पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति होगी नीलाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चर्चित वासनकर घोटाले में नया मोड़ आ गया है। उप विभागीय न्याय दंडाधिकारी ने वासनकर समूह की करोड़ों की संपत्ति नीलाम करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद ठगे गए निवेशकों को उनके पैसे मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

दरअसल वासनकर वेल्थ मैनेजमेंट के संचालक प्रशांत वासनकर, भाग्यश्री वासनकर, विनय वासनकर ने 2008 से 2014 के निवेशकों को कम समय में बैंक से ज्यादा ब्याज देने का झांसा दिया गया था। निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए शुरुआत में आरोपियों ने वादे के मुताबिक उन्हें बैंक से ज्यादा ब्याज दिया।

कई शहरों में खोली शाखाएं
आरोपियों ने नागपुर समेत अमरावती, अकोला, यवतमाल, मुबई, चंद्रपुर, वर्धा, हिंगोली कई शहरों में भी कंपनी की शाखाएं खोली थीं। कंपनी के निवेशकों की संख्या बढ़ने से करोड़ों रुपए कंपनी के खाते में जमा हो गए थे। निवेशकों ने झांसे में आकर अपनी सारी जमा पूंजी कंपनी में लगा दी थी। इसका उपयोग आरोपी संचालकों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए किया। इसकी वजह से निवेशकों को उनकी रकम नहीं मिल पा रही थी।

पैसा वापस नहीं मिलने पर निवेशकों ने हंगामा किया और मामला थाने जा पहुंचा। निवेशकों ने संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद प्रशांत, भाग्यश्री, विनय समेत कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारियां हुई थीं। मामला करोड़ों की ठगी से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपी गई थी। इस बीच प्रकरण की गंभीरता से उप विभागीय दंडाधिकारी ने जांच समिति गठित करने का आदेश दिया था। पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेश, सह आयुक्त शिवाजी बोड़खे, उपायुक्त श्वेता खड़कर, विधि अधिकारी स्वप्निल अलोनी आदि ने वासनकर की चल-अचल संपत्ति का मुआयना किया। 1 जुलाई को कोर्ट ने वासनकर की 20 करोड़ की संपत्ति नीलाम करने का आदेश दिया है

Created On :   6 July 2017 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story