- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नहीं घट रहे सब्जियों के दाम, जानिए...
नहीं घट रहे सब्जियों के दाम, जानिए थोक बाजार का भाव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नवंबर माह शुरू होने के बाद भी सब्जियों के दाम में कुछ खास परिवर्तन नहीं दिख रहा है। बाजार में सब्जियों के दाम अब भी आसमान पर ही है। आने वाले दिनों में भी कुछ खास राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। सब्जी के थोक व्यापारियों द्वारा बताया जा रहा है कि बेमौसम बारिश और त्योहारों के कारण बाजार में सब्जियों की आवक प्रभावित हो रही है। बाजार में ग्राहकी भी कुछ खास नहीं है। शनिवार को शहर के थोक सब्जी बाजार में हरा धनिया 60 से 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिका। खुदरा में यह 90 से 100 रुपए प्रति किलो तक रहा। इसके अलावा टमाटर 25 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। हरी सब्जियों में मेथी 35 से 40 और पालक 30 से 35 रुपए प्रति किलो बिक रही है। खुदरा में मेथी 60 से 70 और पालक 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है। बाजार में अधिकांश सब्जियों की आवक शहर के आसपास के क्षेत्र से हो रही है। सब्जी के थोक विक्रेता सोनू भैसे के अनुसार दिवाली के दौरान बाजार में सब्जियों की आवक घट जाती है। सब्जी उत्पादक किसान अन्य कार्यों में व्यस्त हो जाते हैं।
महात्मा फुले थोक सब्जी बाजार में सब्जियों के भाव
सब्जियां थोक भाव प्रति किलो
टमाटर 24-26
फूल गोभी 15-20
पत्ता गोभी 8-10
हरी मिर्ची 15-20
धनिया 60-80
शिमला मिर्च 20-25
बैंगन 5-6
मेथी 30-40
मूली 10-15
गाजर 12
करेला 20-40
भिंडी 10-12
पालक 30-35
चवला फल्ली 20-25
गवाल फल्ली 25-30
कुंदरू 20-25
कटहल 00-00
कद्दू 10-12
लौकी 10
ककड़ी 15
Created On :   3 Nov 2019 5:37 PM IST