- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शादी का रिश्ता लेकर जा रहे लोगों...
शादी का रिश्ता लेकर जा रहे लोगों से भरा वाहन पलटा, 17 घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम पिपरियाबिरला से गुरुवार दोपहर वैवाहिक रिश्ता तय करने घाटपिपरिया जा रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में वाहन सवार सभी 17 लोगों को गंभीर चोटें आई है। इनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अमरवाड़ा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वाहन चालक ने घाटपिपरिया के समीप तेज रफ्तार से वाहन चलाकर एक मोड़ पर गाड़ी पलटा दी।
पुलिस ने बताया कि पिपरियाबिरला के दिनेश परते का वैवाहिक रिश्ता लेकर परिवार और गांव के लोग मंगलवार को घाटपिपरिया जा रहे थे। रास्ते में चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पलटा दी। हादसे में पिकअप सवार 17 लोग घायल हुए है। इनमें महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना में इनकी हालत गंभीर-
घाटपिपरिया के समीप हुए हादसे में सिवनी के ग्राम जाम निवासी 55 वर्षीय अम्माकली मर्सकोले, पिपरियाबिरला निवासी 49 वर्षीय पैस्याबाई परते, 40 वर्षीय गीता पति राजकुमार भलावी, 40 वर्षीय रमसिया पति शिवकुमार परते, 40 वर्षीय शिवकुमार परते, 45 वर्षीय कृष्णा पति भागवत परतेती, 60 वर्षीय भागवतीबाई को अमरवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष अन्य घायलों का अमरवाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Created On :   28 Feb 2020 6:03 PM IST