वाहन चोर लगे पुलिस के हाथ, पाँच बाइकें बरामद

Vehicle caught by police, five bikes recovered
वाहन चोर लगे पुलिस के हाथ, पाँच बाइकें बरामद
वाहन चोर लगे पुलिस के हाथ, पाँच बाइकें बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज पुलिस के हाथ तीन वाहन चोर लगे हैं और उनके कब्जे से पुलिस ने पाँच बाइकें बरामद की हैं। तीनों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य वाहनों के बारे में पूछताछ कर रही है। लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग बाइक बेचने की बात कर रहे हैं। खबर लगते ही टीम बनाकर आरोपियों को पकडऩे भेजा गया था। टीम ने श्रीनाथ की तलैया में दबिश देकर मनीष कुमार रजक निवासी सिंहनगर गढ़ा, संजू बर्मन निवासी ग्वारीघाट गीताधाम के सामने, छन्नू लाल भलावी निवासी ग्राम कुर्सी थाना बरगी को पकड़ा। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो तीनों ने बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएफ 2578  एवं एमपी 20 एनसी 0449 थाना ओमती अंतर्गत सिविक सेंटर से चोरी की थी। बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएच 8233 एवं थाना गढ़ा अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के पास से बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएक्स 9330 व थाना गोहलपुर अंतर्गत मनमोहन नगर से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमपी 4770 चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से पाँचों वाहन बरामद करते हुए अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   6 Jun 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story