अहमदनगर-औरंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो की मौत

Vehicle crushed on Ahmednagar-Aurangabad road, two killed
अहमदनगर-औरंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो की मौत
हादसा अहमदनगर-औरंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो की मौत

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। औरंगाबाद रोड पर गुरुवार रात साढ़े 10 बजे सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। नेवासा तहसील के बहीरवाडी गांव यात्रा के कारण कावड़ी से पानी लाने प्रवरा संगम जा रहे दो युवकों को वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित वाहन दूसरी ओर से आ रहे वाहन से टकरा गया। इस हादसे में एक कावड़ ले जा रहे युवक और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा वाहन चालक गोरक्षनाथ पुंडलिक दहिफले, राघूरहिवरे, रहवासी पाथर्डी बुरी तरह जख्मी हो गया।

इस हादसे की खबर मिलते ही, क्षेत्र के पुलिस हवलदार ससाणे ने घटनास्थल का दौरा किया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों बाजू कराकर, फिर से रोड का परिवहन शुरू कराया। इसके बाद एक जख्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। बाद में पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजन को सौंपे गए। याबाबत भाउराव मछिंदर कडु की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Created On :   15 April 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story