लॉक डाउन का फायदा उठा कर रहा था वाहन चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Vehicle theft was taking advantage of lock down, police were caught
लॉक डाउन का फायदा उठा कर रहा था वाहन चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
लॉक डाउन का फायदा उठा कर रहा था वाहन चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज पुलिस के दस्ते ने एक वाहन चोर को धरदबोचा। आरोपी का नाम मोहम्मद इरफान उर्फ बावा मो. अशद मंसूरी (25) जबलपुर का निवासी है। आरोपी से चोरी के चार दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी ने गणेशपेठ, सीताबर्डी और कन्हान क्षेत्र से वाहनों की चोरी की है। पुलिस ने इस आरोपी को सफेद रंग की एक्टिवा के साथ धरदबोचा। एक ओर शहर में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है। ऐसे समय में यह आरोपी वाहनों की चोरी कर रहा है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुदर्शन चौक इतवारी निवासी धीरज माधव आयलानी की सफेद रंग की दोपहिया वाहन 27 मार्च को चोरी हो गई। उन्होंने यह वाहन सी.ए रोड, दारोडकर चौक पर हैंडल लॉक करके रखा था। वह डा पुनीत झवर के यहां गए थे। दवा लेकर वह जहां वाहन पार्किंग किए थे, वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वाहन वहां पर नहीं था। उन्होंने लकडगंज थाने में वाहन चोरी की शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। 9 अप्रैल को इस वाहन को  टेलिफोन एक्सचेंज चौक, गायत्री टावर के सामने कम कीमत में एक युवक बेच रहा था।

गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी वाहन चोर को एक्टिवा के साथ धरदबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वाहन चोरी की बात कबूल की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे के मार्गदर्शन में  उपनिरीक्षक सुनील राउत, हवलदार प्रकाश सिडाम, अजय बैस, लक्ष्मीकांत गावंडे, नायब सिपाही राम यादव, सिपाही शिवराज पाटील, भूषण झाडे, जगदीश परतीके ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

Created On :   12 April 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story