छत्रपति चौक से बर्डी तक रेंगते रहे वाहन, जाम से भारी परेशानी

Vehicles kept crawling from Chhatrapati Chowk to Birdi, heavy trouble due to jam
छत्रपति चौक से बर्डी तक रेंगते रहे वाहन, जाम से भारी परेशानी
नागपुर छत्रपति चौक से बर्डी तक रेंगते रहे वाहन, जाम से भारी परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जैसे-जैसे शीतसत्र आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शहर के वाहन धारकों की समस्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नागपुर में 20 मोर्चे थे, जिसमें शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से गाड़ियां भरकर अनशनकारी वर्धा रोड से धंतोली की ओर आ रहे थें। सैकड़ों प्रदर्शनकारी पदयात्रा कर आ रहे थे। छत्रपति चौक से बर्डी चौक तक महा जाम की स्थिति रही। गाड़ियां रेंग रहीं थी। बर्डी में हालात और भी बदतर देखा गया। पंचशील चौक, बर्डी चौक व वेरायटी चौक को एक तरफ से ब्लॉक कर दिया गया था। वाहन धारकों को केवल सीधे आगे बढ़ने की अनुमति थी, ऐसे में जिन्हें धंतोली की ओर जाना था, उन्हें बर्डी के बाजार इलाके से लोहापुल पहुंचकर जाना पड़ रहा था। कॉलेज, ऑफिस जाने वालों के अलावा सामान्य नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

व्यवस्था गड़बड़ाई
वर्धा रोड का उड़ानपुल भी कारगर साबित नहीं हुआ। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की उपस्थिति के कारण व पुलिस द्वारा एक तरफ का ट्रैफिक ब्लॉक करने से वर्धा रोड पर 12 बजे से 2 बजे तक गाड़ियां केवल रेंग रहीं थीं। छत्रपति चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, अजनी चौक, रहाटे कॉलोनी चौक में हाल बुरा रहा।

सुबह से ही रेला
बर्डी से प्रति दिन वैसे भी भारी आवागमन रहता है। ऐसे में शीतसत्र के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति होती रहती है। शीतसत्र का यह दूसरा सप्ताह है। पहले सप्ताह में ट्रैफिक व्यवस्था ज्यादा प्रभावित नहीं हुई थी। दूसरे सप्ताह में खासकर मंगलवार को 20 बड़े मोर्चे थे। सभी में ही सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। कई कार्यकर्ता निजी वाहनों से शहर में सुबह से ही पहुंचने लगे थे। इस कारण वेरायटी चौक से लेकर रहाटे कॉलोनी चौक तक रोज की तुलना ज्यादा ट्रैफीक था। असर धंतोली, मुंजे चौक से लेकर कॉटन मार्केट तक पड़ा।
 

Created On :   28 Dec 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story