- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंडरब्रिज निर्माण के कारण प्रभावित...
अंडरब्रिज निर्माण के कारण प्रभावित होंगी गाड़ियां- जानिए कौन-कौन सी गाड़ियों पर होगा असर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक पर सुरक्षित आवागमन सुविधा के लिए सीमित ऊंचाई सब-वे (अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए चार चरणों में 16 नवंबर तक ब्लाॅक लिया गया है, जिसके फलस्वरूप विभिन्न दिनों में कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
नियंत्रित की जाने वाली गाड़ियां
13 नवंबर को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। साथ ही 58118/58117 झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। 58118/58117 नंबर की गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
देर से रवाना होने वाली गाड़ियां
15 नवंबर को 12101 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 5 घंटे, 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 4.30 घंटे,12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल 3 घंटे देरी से रवाना होगी। 16 नवंबर को 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
25 नवंबर से नहीं चलेंगी इतवारी-नागभीड़ की ट्रेनें
इतवारी से नागभीड़ तक नैरो गेज को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के लिए करीब डेढ़ साल तक इस मार्ग की सभी ट्रेनें 25 नवंबर से बंद कर दी जाएंगी। अब इतवारी से नागपुर जाने के लिए केवल सड़क मार्ग का ही उपयोग किया जा सकता है। गेज कनवर्जन के इस कार्य में डेढ़ से दो साल तक का समय लग सकता है। आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को बड़ी लाइन की सेवा मिल सकेगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने महाराष्ट्र सरकार से निवेदन किया है कि रेल यातायात के पुनः शुरू होने तक सड़क परिवहन सेवा में वृद्धि करें, ताकि जनसमुदाय को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 58843/58844 इतवारी-नागभीड़-इतवारी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58845/58846 इतवारी-नागभीड़-इतवारी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58847/58848 इतवारी-नागभीड़-इतवारी पैसेंजर और ट्रेन नंबर 58877/58878 इतवारी-नागभीड़-इतवारी पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं 25 नवंबर से बंद हो जाएंगी।
Created On :   12 Nov 2019 2:01 PM IST