24 घंटे में नागपुर से ठाणे पहुंचे वेंटीलेटर, पार्सल सेवा से रेलवे ने पहुंचाया 

Ventilators parcel from Nagpur to Thane in 24 hours, rail transport delivered by service
24 घंटे में नागपुर से ठाणे पहुंचे वेंटीलेटर, पार्सल सेवा से रेलवे ने पहुंचाया 
24 घंटे में नागपुर से ठाणे पहुंचे वेंटीलेटर, पार्सल सेवा से रेलवे ने पहुंचाया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा ने 24 घंटे में दो वेंटीलेटर नागपुर से मुंबई के करीब स्थित ठाणे पहुंचा दिए। यही नहीं यह सेवा डोर टू डोर पहुंचाई गई यानी दोनों विभागों ने वेंटिलेटर जहां से मंगाया गया वहां से अस्पताल तक पहुंचाने का जिम्मा रेलवे और डाक विभाग ने ही उठाया। खासकर कोरोना संक्रमण के दौरान वेंटिलेटर की जरूरत को देखते हुए मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया नागपुर के बजाज नगर स्थित एक निजी कंप्यूटर कंपनी में जाकर 8 जून को पोस्टल अधिकारियों ने कंसाइनमेंट लिया और 24 घंटे के भीतर यह कंसाइनमेंट ठाणे के मेंटल हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया। इस कंसाइनमेंट में 6 पैकेट शामिल थे, जिनका कुल वजन 134 किलो था। पहली बार इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा का उपयोग करने वाली कंपनी भी इस सेवा से काफी खुश थी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह डोर टू डोर सेवा कुछ असामान्य और आउट ऑफ बॉक्स थी। नागपुर के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक शेखर बलेकर ने इस कन्साइनमेंट के लिए अभिनव पहल की। दो वेंटिलेटर  24 घंटे के भीतर डोर टू डोर सर्विस को अंजाम देकर नागपुर से ठाणे पहुंचाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है।

मुंबई-पुणे-नागपुर के बीच सेवा

लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति में व्यक्तियों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों को अपने बड़े आकार के कन्साइनमेंट और अन्य वस्तुओं को स्थानांतरित करना मुश्किल हो रहा है। मध्य रेल द्वारा संचालित विशेष पार्सल ट्रेनों को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेल और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल ने इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा की पेशकश करके महाराष्ट्र राज्य के भीतर इंडिया पोस्ट और भारतीय रेल की क्षमताओं को जोड़कर इस्तेमाल करने की पहल की है। यह सेवा मुंबई, पुणे और नागपुर स्टेशनों के बीच उपलब्ध है। इंडिया पोस्ट ग्राहकों के परिसरों से सामाग्री उठा रहा है और मध्य रेल और पोस्टल मेल मोटर सेवा द्वारा संचालित की जा रही विशेष पार्सल ट्रेनों के माध्यम से गंतव्य पर सामाग्री पहुंचाता है। 
 

Created On :   11 Jun 2020 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story