केलझर में मिले 800 साल पुराने मंदिरों के अवशेष

Vestige of 800 year old Temple found in the Keljhar of Wardha district
केलझर में मिले 800 साल पुराने मंदिरों के अवशेष
केलझर में मिले 800 साल पुराने मंदिरों के अवशेष

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति व पुरातत्व पोस्ट ग्रेजुएट विभाग के विद्यार्थियों ने वर्धा जिले के केलझर में पुरातन किले, मंदिरों व बावड़ियों की खोज की है। अपने पाठ्यक्रम से जुड़े फील्ड ट्रेनिंग प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त विद्यार्थियों को यह सफलता प्राप्त हुई है। बीते कुछ समय से इस परिसर में खुदाई जारी है। इसमें विद्यार्थियों को महादेव मंदिर, बावड़ी व अन्य प्राचीन वस्तुओं की खोज की है। पिछले वर्ष विद्यार्थियों ने यहां किला खोज निकाला था। विभाग प्रमुख डॉ.प्रीति त्रिवेदी के अनुसार, यह चीजें 12 या 13वीं शताब्दी की हैं। पुरातत्व विभाग की अनुमति के बाद उनके विभाग के 15 विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया है। मौजूदा समय में प्रसिद्ध सिद्धी विनायक गणपति मंदिर परिसर में यह कार्य जारी है। 

क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिर होने की संभावना
डॉ.त्रिवेदी के अनुसार, बीते कुछ वर्षों से वे और उनके विभाग के विद्यार्थी इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। इस कार्य के दौरान पुराने जमाने के जल निकासी सिस्टम, कृत्रिम तालाब, बावड़ी, भगवान शंकर की पिंड,  जैसी चीजें मिली हैं। इस परिसर में बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसमें से अधिकांश मंदिर सिद्धि विनायक गणपति मंदिर परिसर के एक किमी के परिक्षेत्र में मिल सकते हैं। इस खनन कार्य की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। फरवरी 2018 में विभाग ने बौद्ध विहार परिसर में उत्खनन किया था। पूर्व में विद्यार्थियों को पत्थर की दीवार, लक्ष्मी माता, शिवलिंग, गणेश मूर्ति, भगवान महावीर की मूर्ति व अन्य धार्मिक आस्था से जुड़ी चीजें प्राप्त हुई हैं। जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।  

सावरकर के सामाजिक कार्य पर व्याख्यान  
मैत्री बहुउद्देशीय संस्था व स्त्री शिक्षण प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्वातंत्रवीर सावरकर की पुण्यतिथि पर ‘सावरकर के सामाजिक कार्य’ विषय पर 2 मार्च को व्याख्यान का आयोजन किया गया है। प्रखर देशभक्त एड. विक्रम एडके, पुणे शनिवार को शाम 5 बजे गांधी गेट स्थित हिंदू मुलींची शाला आयोजित कार्यक्रम में सावरकर पर विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्त्री शिक्षण प्रसारक मंडल के रवींद्र फडणवीस करेंगे। प्रमुख अतिथियों में ज्येष्ठ नागरिक मंडल, पूर्व विभाग के पुरुषोत्तम चन्ने व स्थापना विभाग के सभापती संजय बंगाले उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर व्याख्यान का लाभ लेने की अपील की है। 

Created On :   1 March 2019 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story