- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बॉलीवुड के ताया जी अरुण बाली ने...
बॉलीवुड के ताया जी अरुण बाली ने दुनिया को कहा अलविदा, लॉकडाउन में फोन कर साथियों का पूछते थे हालचाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिन्दी सिने जगत यानी बॉलीवुड का एक और अध्याय समाप्त हो गया। 79 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता अरुण बाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अरुण बाली के साथ काम कर चुके निर्माता-निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर सचिन्द्र शर्मा ने bhaskar hindi.com से बात करते हुए कई दिलचस्प किस्से सुनाए, सचिन्द्र शर्मा ने बताया कि बाली सभी तायाजी कहते थे, पंजाबी में ताया जी बड़े पापा को कहते है, अक्षय कुमार की फिल्म कायदा कानून में सचिन्द्र ने बतौर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव काम किया था, उस फिल्म में बाली के साथ काम करने का मौका मिला। तब से बाली के साथ दिल का एक रिश्ता बन गया, क्योंकि वे बेहद खुश मिजाज थे, दिल्ली से मुंबई आते हुए वे अपना स्कूटर साथ ही लाए, बाली कहते थे कि यह स्कूटर उन दिनों से उनके पास है, जब वो थिएटर कर रहे थे। वे दूसरों का दर्द बांटने वाले थे, उनका जाना दुखद है। उनके ठीक होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका।
सचिन्द्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका फोन आता था, सभी जानने वालों से फोन पर बात कर उनका हालचाल जान लेते। साथ ही बताते मैं भी ठीक हूं। उनके साथ एक फिल्म पर विचार चल रहा था, जिसका नाम है ताऊ, लेकिन अफसोस उनके जाने के बाद एक साथ काम करने का मौका भी चला गया।
दूरदर्शन का जानामाना टीवी शो सांझा चूल्हा तो आपको याद ही होगा, जिससे बाली घर-घर में लोकप्रीय हुए थे। बाबुल की दुआएं लेती जा, कुमकुम जैसे सीरियल में भी उन्होंने शानदार काम किया है।
बाली ने अपने करियर में शाह रुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ काम किया। वे खुद भी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा जाना-माना नाम थे। 90 के दशक में उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलानयक, थ्री इडियट्स और पानीपत जैसी कई फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया था।
तबीयत खराब होने के चलते उन्हें हीरानंदानी अस्पताल भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज चल रहा था। अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वे दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच का कम्युनिकेशन फेल हो जाता है। सोशल मीडिया पर शोक जताने वाले करोड़ों मैसेजिस की भरमार है। रील लाईफ में बाली ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए, कभी सिख किरदार में नजर आते, तो कभी साधू का वेश धार लेते, उनपर सभी किरदार खूब जचते थे। विलेन हो या एक समझदार इंसान अरुण बाली ने हर अदाकारी में अपना लोहा मनवाया है।
Created On :   7 Oct 2022 5:47 PM IST