बॉलीवुड के ताया जी अरुण बाली ने दुनिया को कहा अलविदा, लॉकडाउन में फोन कर साथियों का पूछते थे हालचाल

Veteran actor Arun Bali said goodbye to the world at the age of 79
बॉलीवुड के ताया जी अरुण बाली ने दुनिया को कहा अलविदा, लॉकडाउन में फोन कर साथियों का पूछते थे हालचाल
गमगीन बॉलीवुड बॉलीवुड के ताया जी अरुण बाली ने दुनिया को कहा अलविदा, लॉकडाउन में फोन कर साथियों का पूछते थे हालचाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिन्दी सिने जगत यानी बॉलीवुड का एक और अध्याय समाप्त हो गया। 79 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता अरुण बाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अरुण बाली के साथ काम कर चुके निर्माता-निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर सचिन्द्र शर्मा ने bhaskar hindi.com से बात करते हुए कई दिलचस्प किस्से सुनाए, सचिन्द्र शर्मा ने बताया कि बाली सभी तायाजी कहते थे, पंजाबी में ताया जी बड़े पापा को कहते है, अक्षय कुमार की फिल्म कायदा कानून में सचिन्द्र ने बतौर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव काम किया था, उस फिल्म में बाली के साथ काम करने का मौका मिला। तब से बाली के साथ दिल का एक रिश्ता बन गया, क्योंकि वे बेहद खुश मिजाज थे, दिल्ली से मुंबई आते हुए वे अपना स्कूटर साथ ही लाए, बाली कहते थे कि यह स्कूटर उन दिनों से उनके पास है, जब वो थिएटर कर रहे थे। वे दूसरों का दर्द बांटने वाले थे, उनका जाना दुखद है। उनके ठीक होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका। 

Interview

सचिन्द्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका फोन आता था, सभी जानने वालों से फोन पर बात कर उनका हालचाल जान लेते। साथ ही बताते मैं भी ठीक हूं। उनके साथ एक फिल्म पर विचार चल रहा था, जिसका नाम है ताऊ, लेकिन अफसोस उनके जाने के बाद एक साथ काम करने का मौका भी चला गया। 

दूरदर्शन का जानामाना टीवी शो सांझा चूल्हा तो आपको याद ही होगा, जिससे बाली घर-घर में लोकप्रीय हुए थे। बाबुल की दुआएं लेती जा, कुमकुम जैसे सीरियल में भी उन्होंने शानदार काम किया है।  

Arun Bali की आखिरी फिल्म है अमिताभ बच्चन संग 'गुडबाय', इंडस्ट्री का रहे  मशहूर चेहरा - Who was arun bali diagnosed with rare disease career unknown  facts goodbye last movie tmovh - AajTak

बाली ने अपने करियर में शाह रुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ काम किया। वे खुद भी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा जाना-माना नाम थे। 90 के दशक में उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलानयक, थ्री इडियट्स और पानीपत जैसी कई फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया था।

Arun Bali News: एक्टर अरुण बाली दुर्लभ बीमारी का कर रहे सामना अस्पताल में  भर्ती - Actor arun bali diagnosed with rare neuromuscular disease admitted  to hospitalतबीयत खराब होने के चलते उन्हें हीरानंदानी अस्पताल भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज चल रहा था। अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वे दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच का कम्युनिकेशन फेल हो जाता है। सोशल मीडिया पर शोक जताने वाले करोड़ों मैसेजिस की भरमार है। रील लाईफ में बाली ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए, कभी सिख किरदार में नजर आते, तो कभी साधू का वेश धार लेते, उनपर सभी किरदार खूब जचते थे। विलेन हो या एक समझदार इंसान अरुण बाली ने हर अदाकारी में अपना लोहा मनवाया है। 

 

 

 

Created On :   7 Oct 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story