वेटरनरी अस्पताल में तालाबंदी, कल पशु चिकित्सकों ने विरोध में पॉलिश किए थे जूते 

Veterinary Hospital locked, yesterday doctors polished shoes in protest
वेटरनरी अस्पताल में तालाबंदी, कल पशु चिकित्सकों ने विरोध में पॉलिश किए थे जूते 
वेटरनरी अस्पताल में तालाबंदी, कल पशु चिकित्सकों ने विरोध में पॉलिश किए थे जूते 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंदोलनकारी 450 वेटरनरी डॉक्टरों ने विदर्भ के सबसे बड़े पशु अस्पताल में ताला बंदी। रविवार छठे दिन छात्रों ने फिर प्रदर्शन किया। इससे पहले कंपाउंडर एलेसेस को एलडीओ का प्रमोशन देने के विरोध में वेटरनरी डॉक्टरों का आंदोलन शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा था। वेटरनरी डाक्टरों ने वेटरनरी कॉलेज और अस्पताल में लोगों के जूते पालिश कर विरोध जताया था। महाराष्ट्र पशुवैद्यकीय विद्यार्थी संगठन कंपाउंडर एलेसेस को श्रेणी-1 स्तर के अस्पतालों में एलडीओ के पद पर पदोन्नत करने का विरोध कर रहा है। संगठन के अध्यक्ष डा. तेजस वानखेडे व सचिव डा. चेतन अलोणे के नेतृत्व में आंदोलनकारी डॉक्टरों ने अस्पताल के गेट पर लोगों के जूते पालिश किए थे। जूते पालिश कर 79 रुपए जमा भी किए थे। आंदोलन में सैकड़ों वेटरनरी डॉक्टर शामिल हुए। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। आंदोलन में संगठन के डा. चेतन लाकडे, डॉ. अक्षय बिंड, डॉ. हरीश ठाकरे, डॉ. शुभम गुरवे, आशीष भाेयर शामिल थे। 

आंदोलन से जानवरों के बुरे हाल

वेटरनरी अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले पालतू श्वानों व अन्य प्राणियों का बुरा हाल है। डाक्टरों के हड़ताल पर होने से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो गया है। श्वान व अन्य प्राणियों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। 

Created On :   17 March 2019 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story