- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- VHP ने कहा - केवल देवी में आस्था...
VHP ने कहा - केवल देवी में आस्था रखनेवालों को ही दें गरबा में प्रवेश, आधार कार्ड देखें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नवरात्रि उत्सव के दौरान आयोजित होनेवाले गरबा व डांडिया के कार्यक्रमों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। विहिप की ओर से कहा गया है कि गरबा का संबंध हिंदू देवी व आस्था से है। देवी में आस्था रखनेवालों को ही ऐसे आयोजनों में प्रवेश दिया जाए। परिचय के लिए आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया जाए। विहिप के विदर्भ प्रांत प्रमुख गोविंद शेंडे ने कहा है- गरबा देवी उपासना का पर्व है। श्रद्धा,भक्ति, समर्पण,नृत्य के माध्यम से देवी को प्रसन्न करना, उनका आशीर्वाद लेना इसके पीछे का उद्देश्य है। यह कोई इवेंट या सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। जिनकी श्रद्धा है वे ही गरबा में प्रवेश करें। इस संबंध में पुलिस, जिला प्रशासन व गरबा आयोजकों से निवेदन किया गया है। आधार कार्ड की अनिवार्यता से गरबा में असामाजिक तत्व के प्रवेश व लव जेहाद के प्रयासों पर रोकथाम होगी। गोविंद शेंडे ने कहा है कि गरबा में आधार कार्ड अनिवार्यता के निवेदन के साथ विदर्भ में गरबा आयोजकों से संपर्क किया गया है। आवश्यक हो तो विहिप के कार्यकर्ता गरबा व डांडिया पंडालों के बाहर खडे रहकर आयोजन में सहायता करेंगे।
कांग्रेस ने कहा,मानसिक विभाजन का प्रयास
विहिप के इस आवाहन को कांग्रेस ने मानसिक विभाजन का प्रयास ठहराया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा है कि डांडिया और गरबा सार्वजनिक उत्सव के तौर पर आयोजित किया जाता है। एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए देश के नागरिक इस तरह के आयोजनों में शामिल होते हैं। मानसिक विभाजन का प्रयास सफल नहीं होगा। संविधान ने भी सभी धर्म का सम्मान करना सिखाया है। असामाजिक तत्व का विरोध होना चाहिए। लेकिन असामाजिक तत्व ठहराने के लिए आपराधिक रिकार्ड भी देखना होगा।
Created On :   26 Sept 2022 6:48 PM IST