गिरफ्त में आते ही खुला BMW में घूमने वाले ठग का कच्चा चिट्ठा

Vicious thugs in the grip
गिरफ्त में आते ही खुला BMW में घूमने वाले ठग का कच्चा चिट्ठा
गिरफ्त में आते ही खुला BMW में घूमने वाले ठग का कच्चा चिट्ठा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर. दूसरों की जमीन को अपना बताकर 88 लाख की ठगी करने वाला एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। ओमती पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आकाश उर्फ बंटी के पास से बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की है, जो मुख्य आरोपी ऋषिराज की बताई जा रही है। आरोपी आकाश खुद को ड्राइवर बता रहा है। आकाश के गिरफ्तार होने से पहले पुलिस देवेश सिंह ठाकुर नाम के आरोपी को भी पकड़ चुकी है।

मामले में ओमती पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र यादव ने ऋषिराज और उसके साथियों के साथ मिलकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दो माह पहले 420 का मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट में कहा गया था कि चरगवां में एक जमीन को अपनी बताकर आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा दी, जबकि वहां कोई जमीन नहीं थी। इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जानकारी मिलने पर पुलिस का एक दल भोपाल भेजा गया था, जहां से आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी ऋषिराज फरार होने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Created On :   6 July 2017 4:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story