तिरुपती से दर्शन कर लौट रहे के भक्तों का वाहन हादसे का शिकार- तीन की मौत

Victims of vehicle accident of devotees returning from Tirupati - three killed
तिरुपती से दर्शन कर लौट रहे के भक्तों का वाहन हादसे का शिकार- तीन की मौत
हिंगोली तिरुपती से दर्शन कर लौट रहे के भक्तों का वाहन हादसे का शिकार- तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। तिरुपति बालाजी के दर्शन कर लौट रहे भक्त हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 3 की मौत और 6 घायल हो गए। जिले की कलमनुरी तहसील के डोंगरकडा कस्बे से भक्तों का जत्था आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिध्द धार्मिक स्थल तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गया था, दर्शन कर वापस लौटते समय भक्तों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।    

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को डोंगरकडा निवासी वानखेड़े परिवार एवं लोमटे परिवार के सदस्य जीप क्रमांक एमएच २७ एआर ८३१५ में बैठकर तिरुपति बालाजी गए थे। तिरुपति बालाजी का दर्शन करने के बाद सभी बंगलुरुर राजमार्ग से आदमापुर में बालू मामा तीर्थस्थल की ओर जा रहे थे। ३१ जुलाई की दोपहर चित्रदुर्ग के हिरुर तहसील के वडावल्ली ग्राम के निकट जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

दुर्घटना में राजू नारायण वानखेडे, शंकर दत्तराव लोमटे, रेखा शंकर लोमटे सभी डोंगरकडा निवासियो की मौत हो गई, तथा गजानन बालाजी वानखेडे, कानोपात्रा बालाजी वानखेडे, सावित्री राजू वानखेडे, अक्षय रमेश वानखेडे, रूपाली अर्जुन वानखेडे, वाहन चालक अर्जुन शिवाजी वानखेडे, कृष्णा बागल जख्मी हो गऐ। घायलों को चित्रदुर्गा के जिला अस्पताल में भर्ती किया है। घटना की जानकारी मिलते ही हीरो पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी ई आनंद, सहायक पुलिस निरीक्षक आदम आदीे ने घटनास्थल का मुआयना किया।

Created On :   2 Aug 2022 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story