- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वच्छता अभियान में विदर्भ-मराठवाड़ा...
स्वच्छता अभियान में विदर्भ-मराठवाड़ा मतदान में पीछे, नागपुर 6 वें पायदान पर खिसका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता मिशन के मोबाइल एप से सर्वेक्षण में विदर्भ में चंद्रपुर जिला सबसे आगे चल रहा है। नागपुर जिला 6वें पायदान पर है। महाराष्ट्र की बात करें तो, पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों में नागरिकों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। विदर्भ-मराठवाड़ा में नागरिकों का रिस्पांस नहीं मिलने से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की ओर से स्वच्छता मिशन का देशव्यापी सर्वेक्षण किया जा रहा है।
सर्वेक्षण की चाबी नागरिकों के हाथ
देशभर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के परिणामों का मूल्यांकन की चाबी नागरिकों के हाथ सौंपी गई है। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता का सर्वेक्षण किया जा रहा है। "एसएसजी-18" मोबाइल एप से नागरिकों की राय जानी जा रही है। नागरिकों से 4 सवाल पूछे गए हैं। इन सवालों के नागरिकों को जवाब देने हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में क्या नागरिकों को जानकारी है, स्वच्छता मिशन से गांवाें में हुए सुधार, घन-कचरे का निपटारा करने का प्रबंध, गीला कचरा और दूषित पानी के निकासी की व्यवस्था इन विषयों पर नागरिकों को ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब देना है।
स्वच्छता क्रम तय करने में नागरिकों की राय महत्वपूर्ण
स्वच्छता मिशन पर नागरिकों द्वारा मोबाइल एप से दी गई राय, केंद्र सरकार के अधिकृत सर्वेक्षण दल द्वारा प्रत्यक्ष गांवों की निरीक्षण रिपोर्ट और मिशन के मानांकन का विश्लेषण कर देश और राज्य में जिले का स्वच्छता क्रम निश्चित किया जाएगा। इस मायने में नागरिकों की राय स्वच्छता क्रम तय करने में महत्वपूर्ण रहेगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण में पश्चिम महाराष्ट्र में नागरिकों का उत्सफूर्त प्रतिसाद मिल रहा है। राज्य में नाशिक जिले में 1 लाख 92 हजार 968 लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मत प्रदर्शन किया है और इस तरह नाशिक जिला सबसे आगे निकल चुका है। सोलापुर जिले में 1 लाख 50 हजार 696 नागरिकों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सहभाग दर्ज किया। सातारा जिले में 93 हजार 695, कोल्हापुर जिले में 83 हजार 976, अहमदनगर जिले में 67 हजार 288, सांगली जिले में 49 हजार 575, पुणे जिले में 39 हजार 501, सिंधुदुर्ग जिले में 16 हजार 201, रायगढ़ जिले में 19 हजार 452 नागरिकों ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर अपनी राय दी।
विदर्भ में जिलावार आंकड़े
चंद्रपुर 37304
गोंदिया 18481
वर्धा 10980
बुलढाणा 10872
भंडारा 6693
नागपुर 6144
अमरावती 4389
गड़चिरोली 3533
यवतमाल 3145
अकोला 2665
वाशिम 2331
Created On :   30 Aug 2018 1:22 PM IST