जगजोत के नाबाद शतक से विदर्भ 300 पार

Vidarbha crosses 300 with Jagjots unbeaten century
जगजोत के नाबाद शतक से विदर्भ 300 पार
विस्फोटक प्रदर्शन जगजोत के नाबाद शतक से विदर्भ 300 पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मणिपुर को एकतरफा अंदाज में पारी की अंतर से पराजित करने वाले विदर्भ ने आंध्रप्रदेश की कड़ी चुनौती के बावजूद जगजोत सिंह (नाबाद 101) के शतकीय पारी के दम पर कूच बिहार ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच की पहली पारी में 308 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। जगजोत ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए 108 गेंद पर 4 छक्के और 15 चौकों की मदद से विदर्भ को संकट से उबार लिया। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम को 2 शुरुआती झटके लगे। दिन के खेले की समाप्ति तक आंध्रप्रदेश का स्कोर 2 विकेट पर 13 रन था।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के कलमना स्थित मैदान पर खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 83.1 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 308 रन बनाए। घरेलू परिस्थिति का जोरदार लाभ उठाते हुए विदर्भ ने बढ़िया शुरुआत की। उसके सलामी बल्लेबाजों तुषार सूर्यवंशी (60) और नील आठले (34) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। मणिपुर के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ने वाले नील पहले विकेट के रूप पैवेलियन लौटे, पर टीम को बड़ा झटका कप्तान मोहम्मद फैज (11) और पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ चुके दानिश मलेवार (06) के रूप में लगा। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित बिनकर (02) के आउट होने से मेजबान टीम संकट में फंस चुकी थी, लेकिन जगजोत ने हरफनमौला गौरव फरडे (38) और प्रथम माहेश्वरी (27) के साथ मिलकर ताबड़तोड़ साझेदारियां करते हुए विदर्भ के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

फरडे ने 30 गेंद की अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके जड़े। आंध्रप्रदेश के लिए गेंदबाजी करते हुए एस वेंकट राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने 3-3 विकेट लिए। टीए हेमंत कुमार ने 2, जबकि उल्लिंगा संदेश ने 1 विकेट चटकाएं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को राजसिंह चौहान ने दो जोरदार झटके दिए। सलामी बल्लेबाज एस सुजहान (00) और एस अभिनव (04) राजसिंह के शिकार बने।

Created On :   13 Nov 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story