- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदर्भ डिफेंस क्लस्टर की 5 साल तक...
विदर्भ डिफेंस क्लस्टर की 5 साल तक की योजना तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण कम होने का इंतजार किया है, हर साल 8 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना तैयार है। मिहान में बनने वाले इस विदर्भ डिफेंस क्लस्टर के लिए पालकमंत्री नितीन राऊत ने डीपीडीसी की निधि से 10 करोड़ देने का प्रस्ताव भेजा है। विदर्भ डिफेंस इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और महाराष्ट्र सरकार के बीच सामंजस्य करार के अनुसार मिहान में इसके लिए 20 एकड़ में से 7 एकड़ का अधिग्रहण किया जा चुका है। वहां स्किल डेवपलमेंट सेंटर (उड़ान) और कॉमन फैसलिटी सेंटर (निर्माण) बनाया जाएगा। यहां 5 साल तक 40 हजार अर्धकुशल कर्मचारी, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग आदि से संबंधित युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा।
स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए महाराष्ट्र सरकार 5 साल में 63 करोड़ का अनुदान देगी। वहीं, टाटा टेक्नोलॉजी उसमें 226 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कॉमन फैसलिटी सेंटर के लिए महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमआईडीसी) 30 करोड़ का अनुदान देगी और टाटा टेक्नोलॉजी 31 करोड़ रुपए देगी। इस वजह से यहां संचालित होने वाले सर्टिफिकेशन कोर्स की फीस में रियायत दी जाएगी। विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कोर्स में यदि उसकी फीस 2.5 लाख है तो उसे 25 हजार और यदि उसकी फीस 25 हजार है तो उसके लिए 2.5 हजार रुपए ही फीस देनी होगी। विशेष बात यह है कि यहां प्रशिक्षित होने वाले उत्कृष्ट युवाओं को मिहान के अलावा देश की अन्य कंपनियों में काम करने का मौका भी दिया जाएगा।
7 एकड़ जमीन अधिगृहीत
दुष्यंत देशपांडे, संयोजक, वीडीआईए क्लस्टर के मुताबिक ग्रामीण भागों के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार, वीडीआईए और टाटा टेक्नोलॉजी के संयुक्त भागीदारी में मिहान में 7 एकड़ जगह का अधिग्रहण कर लिया है। यहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर और कॉमन फैसलिटी सेंटर बनाया जाएगा। संक्रमण के कारण रुका है 8 हजार युवाओं का प्रशिक्षण
ऐसा होगा यह प्रशिक्षण
कोर्स इतने युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
इनोवेशन डिजाइन, इंक्यूवेशन 1400
प्रोडक्ट वेरिफिकेशन एंड एनालाइसिस 480
प्रोडक्ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट 640
एमआरओ सेंटर 2560
डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग 1000
एडवांस मैन्युफैक्चरिंग 960
Created On :   13 Sept 2020 3:40 PM IST