विदर्भ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आरंभ

Vidarbha International Film Festival begins
विदर्भ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आरंभ
पुरस्कार वितरण विदर्भ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आरंभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर| ध्यान योग प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा संस्थान एवं विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान द्वारा भारतीय सिनेमा दिवस पर पहला विदर्भ अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन नागपुर में हुआ। विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि विदर्भ के कलाकार बॉलीवुड में नजर नहीं आते। इसका मुख्य कारण है विदर्भ में चाहिए वैसी फिल्म जगत में सक्रियता नहीं है। फिल्म डायरेक्टर अनिल शिंपी ने चिटणवीस सेंटर में महोत्सव आयोजित कर विदर्भ में फिल्म क्षेत्र में कार्य करने वालों को सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया। महोत्सव में विदर्भ, महाराष्ट्र सहित देश-विदेश से 80 से ज्यादा फिल्म प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखाकार राजेश लोया ने किया। उन्होंने कहा कि यह विदर्भवासियों के लिए तोहफा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान की सचिव प्रगति पाटील, टेक्सटाइल्स एसोसिएशन के चेयरमैन हेमंत सोनारे, एसीपी डॉ. अशोक बागुल, युवराज आटोने, संदीप सिंह, लकी तरारे उपस्थित थे। प्रास्ताविक फिल्म डायेरक्टर अनिल शिंपी, संचालन गुलाम काली, आभार डॉ. अनिल वाघ ने किया। स्वागत अभिनेत्री इलाक्रीती, नितिन बनसोडे, सैय्यद मुमताज, निलेश वाघ ने किया। रविवार 25 अक्टूबर को महोत्सव अंतर्गत दोपहर 11 से 2 बजे तक साई सभागृह में पुरस्कार वितरण एवं विजेता फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। 

Created On :   25 Sept 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story