- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदर्भ के उद्योगों की जरूरत के...
विदर्भ के उद्योगों की जरूरत के हिसाब से ‘मैन पावर’ की बनी हुई है कमी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भले ही मार्च में लगेगी, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन काम पर लग गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर नजर डालें तो जो अधिकारी पिछले लोकसभा चुनाव में सीधे सक्रिय थे, उन्हें अब चुनाव ड्यूटी से हटना पड़ेगा। सिंगल विंडो सिस्टम पर भी काम शुरू हो गया है।
सिस्टम 24 घंटे करेगा काम
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन ने सिंगल विंडो सिस्टम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सिंगल विंडो जिलाधीश कार्यालय में ही रहेगा और चुनाव संबंधी कामकाज आसानी व सरलता से पूरे करने के लिए यह व्यवस्था की जाती है। चुनाव रैली, पोस्टर, बैनर आदि की अनुमति सिंगल विंडो के माध्यम से ली जा सकेगी। सिंगल विंडो सिस्टम 24 घंटे काम करेगा। सुबह 8 से रात 8 बजे तक महिला-पुरुष कर्मचारी रहेंगे, जबकि रात की पाली में केवल पुरुष कर्मचारी ही तैनात रहेंगे। मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए स्वतंत्र सिंगल विंडो लगाया जा सकता है। इस विंडो में वोटिंग संबंधी समस्या को ही देखा जाएगा।
पारदर्शिता का ख्याल
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त, जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक गृह नगर में नहीं रह सकते और फिलहाल नागपुर में इस आेहदे पर कोई भी नागपुर निवासी नहीं है। जो अधिकारी पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में सीधे चुनाव प्रक्रिया में जुड़े थे, उन्हें अब चुनाव ड्यूटी से हटाया जाएगा। चुनाव प्रभावित न हो और पूरी पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए इन मार्गदर्शक तत्वों पर अमल किया जाता है। फरवरी खत्म होने के पहले सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले भी पूरे करने हैं। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सरकार ने और भी कई निर्णय लिए हैं। जिसमें मतदाताओँ की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना प्रमुखता से शामिल है। लिस्ट की खामियां व मतदाता पहचान पत्र के काम पहले ही पूरे कर लिए गए हैं।
Created On :   30 Jan 2019 1:48 PM IST