पुलिस ने आंदोलनकारियों पर किया बल का प्रयोग

Vidarbhas demand arose again, police used force on the agitators
पुलिस ने आंदोलनकारियों पर किया बल का प्रयोग
फिर उठी विदर्भ की मांग पुलिस ने आंदोलनकारियों पर किया बल का प्रयोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वतंत्र विदर्भ राज्य की मांग को लेकर ठीया आंदोलन कर रहे विदर्भवादियों को फिर पुलिस के आक्रोश का सामना करना पड़ा। चौथे दिन गुरुवार को अर्धनग्न आंदोलन के बाद कार्यकर्ता भोजन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस धरना स्थल पर दाखिल हुई और बल का प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार करने लगी। इस दौरान आंदोलन के नेता मुकेश मासुरकर की तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। 

आंदोलन दबाने का आरोप

घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को मंदिर के सभामंडप से बाहर निकाला। वामनराव चटप, राम नेवले, रंजना मामर्डे को गिरफ्तार किया और आंदोलन स्थल को जोर जबर्दस्ती से खाली कराया। इस दौरान नेताओं ने सरकार पर आंदोलन को दबाने का आरोप लगाया। 

आंदोलन रुकेगा नहीं

वामनराव चटप ने कहा कि सरकार कितना भी बल प्रयोग करे, लेकिन आंदोलन रुकेगा नहीं। निर्धारित आंदोलन का स्वतंत्रता दिवस पर पहला चरण होगा। दूसरे चरण के आंदोलन के लिए 14 अगस्त को कार्यकारी समिति की बैठक होगी। उसमें आगामी दिशा तय की जाएगी।  इससे पहले अर्धनग्न आंदोलन किया गया। इसमें मुकेश मासुरकर, सुदाम राठोड़, वसंत कुमार चौरसिया, राजेंद्र आगरकर, नरेश निमजे, सतीश प्रेमलवार, प्रशांत मुले, विजय मौंदेकर, गोविंदराव चिंतावार, संजय हिंगे, मधुकर बालपांडे, नरेश दुरुगकर, प्रफुल बोबडे, अद्वितीय उपगन्‍लावार, नीलकंठ आंबोरे ने हिस्सा लिया।

सरकार के सामने झुकेंगे नहीं 

राम नेवले ने कहा कि आंदोलनकारी सरकार के सामने झुकेंगे नहीं। कार्यकर्ता बेमियादी आंदोलन की भूमिका पर कायम हैं। आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।

Created On :   13 Aug 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story