अब विदर्भ के 5 जेलों में कैदी कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

Video calling facility has been started in 5 jails of Vidarbha
अब विदर्भ के 5 जेलों में कैदी कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग
अब विदर्भ के 5 जेलों में कैदी कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ की 5 जेलों में वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा से जेल में बंद कैदी अपने परिजनों और रिश्तेदारों को देखकर आपस में बातचीत कर सकेंगे। आने वाले कुछ समय में कैदियों से मिलने के लिए परिजनों और रिश्तेदारों को जेल तक आकर उनसे मिलने का समय और दिन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए कैदियों से मुलाकात का दिन और समय तय करने के लिए आॅनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय विचाराधीन है। यह जानकारी महानिरीक्षक कारागृह आैर सुधार सेवा तथा अतिरिक्त पुलिस महासंचालक डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय ने जेल डीआईजी कार्यालय में दी।
उन्होंने  बताया कि, कारागृह में बंद कैदियों के अंदर छिपी कला को बाहर लाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी ‘तिमिरातून तेजाकडे’ विशेष उपक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार वसंतराव देशपांडे सभागृह में 15 दिसंबर को शाम 7 बजे होने जा रहे इस कार्यक्रम में नृत्य, नाट्य आैर गीत-संगीत की प्रस्तुति कैदी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की कारागृहाें की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के साथ ही कैदियों को अच्छी सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है। कैदियों का बर्ताव अच्छे रहे, इसके लिए विशेष उपक्रम चलाए जाते हैं। इन उपक्रमों में से यह संगीतमय कार्यक्रम भी एक है। कैदियों को अंधियारे से उजाले की ओर (तिमिरातून तेजाकडे) लाने की यह एक संकल्पना है। उनकी कला अन्य नागरिकों को देखने को मिले। उनकी कला का गुणगान हो इसलिए कारागृह प्रशासन प्रयास कर रहा है। सांस्कृतिक रजनी का यह तीसरा वर्ष है।

कैदियों को उनकी सजा में कुछ दिनों की माफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी : कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में डा. उपाध्याय ने बताया कि, इस कार्यक्रम के शुरुआत में दो गहरे दोस्त महाविद्यालयीन शिक्षण के बाद कोर्ट में आमने-सामने आते हैं। इसमें से एक आरोपी होता है और दूसरा जेल अधिकारी बनता है। एक कैदी के जीवन को नाट्यमय तरीके से नृत्य आैर संगीत के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नागपुर के 20 आैर अन्य जेलों के 80 कैदी गत तीन माह से इस कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने कैदियों को उनकी सजा में कुछ दिनों की माफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर, गृह राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटील, राज्य के मुख्य सचिव सुमित मलिक, गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर श्रीवास्तव आैर प्रधान सचिव गृह विभाग (जेल) उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में डॉ. उपाध्याय ने पत्रकारों को जानकारी दी। इस अवसर पर नागपुर विभाग के कारागृह उपमहानिरीक्षक योगेश देसाई आैर कारागृह अधीक्षक रानी भोसले उपस्थित थे।

Created On :   14 Dec 2017 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story