- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रोड रोमियो को महिला ने सरेराह पीटा
रोड रोमियो को महिला ने सरेराह पीटा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक महिला ने रोड रोमियो की सरेराह पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला ने ऑटो में बैठे एक युवक की नीचे उतरते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सीताबर्डी इलाके का होने की चर्चा है। वायरल वीडियो के बारे में सीताबर्डी के वरिष्ठ थानेदार अतुल सबनीस ने कहा कि, थाने में ऐसे किसी भी मामले की शिकायत करने कोई सामने नहीं आया है। अगर कोई आता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक की महिला पिटाई करते नजर आ रही है। यह वीडियो कब का है, इस बारे में पुलिस का कहना है कि, कुछ कहा नहीं जा सकता है।
शिकायत करने कोई नहीं आया
अतुल सबनीस, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सीताबर्डी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बारे में अब तक कोई थाने में शिकायत करने नहीं आया है।
Created On :   18 Feb 2022 5:28 PM IST