- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Videography will be done for practical exam in schools, CBSE tightens rules
दैनिक भास्कर हिंदी: अब स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम की होगी वीडियोग्राफी, सीबीएसई ने सख्त किए नियम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के लिए जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो जाएंगे। इनको विधिवत ढंग से कराने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नियम सख्त किए हैं। इसके हिसाब से अब परीक्षा केंद्रों पर प्रैक्टिकल एग्जाम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं एक्सटर्नल भी छात्रों की निगरानी करेंगे। इसको लेकर बोर्ड ने स्कूलों को अपने यहां के छात्रों को अच्छी तरह प्रैक्टिकल कराने के लिए नियम जारी कर दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार जो भी एग्जाम में नकल संबंधी सूचना देगा, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
क्या है एग्जाम के लिए गाइडलाइन
जिन स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा में गड़बड़ी होने की जानकारी मिलेगी, उन स्कूलों की पूरी जांच बोर्ड द्वारा कराई जाएगी। जांच में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र के नाम, उनकी पूरी डिटेल्स और नियमित स्कूल में अटेंडेंस आदि की जांच की जाएगी। जांच में छात्र के पकड़े जाने पर उस स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी, जो फ्लाइंग तौर पर परीक्षा दिलवाते हैं। इस बार प्रायोगिक परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी। इससे नकल करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ना आसान हो जाएगा। जो छात्र परीक्षा देंगे, लेकिन एक्सटर्नल को उस पर शक होगा, तो ऐसे छात्रों के फोटो की पहचान उसके एडमिट कार्ड से बोर्ड करेगा।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ पुरानी यादें ताजा कीं
श्री गजानन महाविद्यलय व कनिष्ठ महाविद्यालय न्यू सुभेदार ले-आउट में दिवाली साप्ताहिक ‘मेला 2.0’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष श्री देहनकर, सचिव रमेश बोरकर, श्री तंबाखे, श्री बरबटे, श्री बोरकर, शाला के मुख्याध्यापक श्री शाहाकार उपस्थित थे। स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसमें मिस ब्यूटीफुल स्माइल 2018 मिथिला वराडे, योगेश रामटेके, जयंत गणोरकर, कोमल झंझाड उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ पुरानी यादों को ताजा किया। संचालन हिटलर भिवगडे व अनुराधा सोनटक्के ने किया। उपाध्यक्ष स्वप्निल झेंडे, सचिव रतन अतकरे, शुभम डाबरे, वैभव घुसे, कुणाल सहस्त्रबुद्धे, सौरभ हिरकने, मोनिका भोयर, अपूर्वा वानखेडे, अंकिता गिरी, निसर्ग कडू आदि उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: कहीं दीवाली में खलल न डाल दे ‘क्यार’ : नागपुर में जमकर बरसे मेघ - कोकण में भारी बारिश की संभावना
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : छिंदवाड़ा से आने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक ही आएगी