नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता की चेतावनी

Vigilance warning in the villages situated on the banks of the river
नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता की चेतावनी
यवतमाल नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले में हो रही बारिश के चलते बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते अपर वर्धा, निम्न वर्धा, बेंबला आदि प्रमुख परियोजनाओं से बड़े पैमाने पर पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है। इसे देखते हुए नदी किनारे बसे गांवों के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी प्रशासन द्वारा दी गई है। इनमें वणी, मारेगांव, रालेगांव, कलंब, बाभुलगांव आदि तहसील के अधिकारी और प्रशासन को अलर्ट रहने की सूचना दी गई है। जिलाधिकारी अमोल येडगे ने बुधवार को बैठक कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और आपदा व्यवस्थापन से जुड़ी सूचनाएं संबंधित तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी आदि को दी। बिते 24 घंटे में जिले में बारिश का जोर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन बांध परिसर में हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति अगले कुछ दिन तक बनी रह सकती है। इसे देखते हुए नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी कर नागरिकों को सतर्क करने की सूचना इस समय दी गई। किसी भी तहसील में आपातकाल की स्थिति बनती है तो जिला प्रशासन से तुरंत संपर्क करने की सूचना दी गई। वीडियो कांफरंसी द्वारा हुई बैठक को सभी तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी, निम्नवर्धा, बेंबला, अपर वर्धा, इसापुर परियोजना के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे। 

Created On :   11 Aug 2022 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story